Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taj Mahal: 500 रुपये में चार शर्ट का ऑफर... सुरक्षा में तैनात CISF और ASI की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:47 AM (IST)

    Taj Mahal उद्यान में एक कपड़े की दुकान का प्रचार वीडियो शूट किया गया जिसमें 500 रुपये में चार शर्ट का ऑफर दिया गया। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिससे ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और एएसआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ताजमहल परिसर में व्यावसायिक प्रचार पर रोक है फिर भी यह घटना हुई। एएसआई ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Taj Mahal: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद ताजमहल में नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। शहर में नए शुरू हुए एक कपड़े वाले ने ताजमहल के उद्यान में 31 सेकेंड का वीडियो शूट किया, जिसमें 500 रुपये में चार शर्ट का ऑफर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद ताजमहल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।

    ताजमहल में नियम विरुद्ध 500 की चार शर्ट का प्रचार

    ताजमहल परिसर में किसी भी तरह के व्यावसायिक प्रचार पर रोक है। इसके बाद भी ताजमहल के चार बाग पद्धति पर बने उद्यान में कॉमर्शियल शूट किया गया है। वीडियो में व्यक्ति ताजमहल के उद्यान में खड़े होकर कपड़ों का प्रचार करता दिखाई दे रहा है।

    यह स्पष्ट है कि वीडियो बिना अनुमति के शूट किया गया, क्योंकि ताजमहल में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं मिल सकती है।

    सीआईएसएफ और एएसआई की सुरक्षा पर सवाल

    इस घटना ने सीआईएसएफ और एएसआई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजमहल में प्रवेश से पूर्व कड़ी जांच होती है, लेकिन वीडियो के लिए कई शर्ट अंदर लेकर पहुंचना सवाल खड़े कर रहा है।

    वरिष्ठ संरक्षण सहायक ने जांच की बात कही

    ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो बनाने वाले की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वीके दुबे ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Mainpuri News: पुराने खंडहर में चली जेसीबी तो खनके सिक्के... खोदाई में सिक्कों के साथ सोना निकलने की भी चर्चा

    ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2025: कांवड़ मार्गों पर कपड़े से ढक दिए मस्जिद और मजार, पुलिस-प्रशासन ने कहा- 'ऐसे निर्देश नहीं दिए'

    comedy show banner
    comedy show banner