Ladies Conductor Bharti: मुरादाबाद में 6 फरवरी को संविदा महिला परिचालकों की भर्ती, ये है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
Female Conductor Recruitment News मुरादाबाद परिक्षेत्र में 6 फरवरी को संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी इंटरमीडिएट और सीसीसी प्रमाण पत्र के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अधीन ही डिपो में तैनात किया जाएगा। मुरादाबाद परिक्षेत्र में इस समय 274 परिचालकों के पद खाली चल रहे हैं

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री की ओर से महिला सशक्तिकरण अभियान एवं महिला सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक, मुरादाबाद, ममता सिंह का कहना है कि महिलाओं के सम्मान में ये अच्छा कदम है।
मुरादाबाद परिक्षेत्र में संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती छह फरवरी को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में होगी। मुरादाबाद परिक्षेत्र में परिचालकों के 274 पद खाली चल रही हैं। इस भर्ती के बाद परिचालकों की कमी दूर होगी।
मुरादाबाद परिक्षेत्र में खाली हैं 274 पद, ये है योग्यता
- संविदा पर महिला परिचालक भर्ती के लिए अभ्यर्थी की योग्यता के लिए इंटरमीडिएट और सीसीसी प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अधीन ही डिपो में तैनात किया जाएगा।
- महिला अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 साल अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में शासनादेश के अनुसार छूट दी जाएगी।
- महिला अभ्यर्थी इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर सीधे भर्ती हाेंगी।
- वहीं, अगर महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनके पास उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना भी जरूरी है।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से दिलाया जाएगा प्रशिक्षण
एनसीसी, एनएसएस प्रमाण पत्र एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। ये प्रमाण पत्र होने पर अभ्यर्थी को भर्ती में पांच प्रतिशत का लाभ दिया जाएगा। साथ ही महिला परिचालकों को स्किल डेवलपमेंट के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
महिला अभ्यर्थी ऑफलाइन एवं निगम की वेबसाइट पर कर सकती हैं आवेदन
महिला अभ्यर्थी रोजगार मेले में ऑफलाइन या निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन एप्लीकेशन का क्षेत्रवार अलग-अलग लिंक मिलेगा। जिस वह अपना आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को संविदा चालकों, परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों एवं प्रोत्साहन भुगतान समान दर से किया जाएगा। मुख्यालय से आदेश आने के बाद परिवहन निगम तैयारियों में जुट गया। निगम की ओर से योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Parag Milk Hike: अमूल ने कम किए तो एक रुपया महंगा हुआ पराग डेयरी का दूध, अब इतने रुपये प्रति लीटर का रेट
ये भी पढ़ेंः इश्क का अजब मामला: प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कर सविता बन गई ललित... जयपुर पुलिस मथुरा तलाशने आई तो खुला राज
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुरादाबाद परिक्षेत्र में संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती छह फरवरी को होगी। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यालय का अच्छा कदम है। ममता सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, मुरादाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।