Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parag Milk Hike: अमूल ने कम किए तो एक रुपया महंगा हुआ पराग डेयरी का दूध, अब इतने रुपये प्रति लीटर हुआ रेट

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 12:20 PM (IST)

    Parag Milk Price Hike यदि बच्चों के लिए पराग का दूध खरीदना है तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। पराग डेयरी ने अमरोहा में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। शनिवार से एक रुपये प्रति लीटर दूध महंगा हो गया है। अब 65 की बजाय 66 रुपये प्रति लीटर पैक का हो गया है। अधिकारी दूध की कमी को दाम बढ़ाने की वजह बता रहे हैं।

    Hero Image
    Parag Milk Price Hike: पराग दूध के रेट एक रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। यदि बच्चों के लिए पराग का दूध खरीदना है तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि पराग डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। शनिवार यानी आज से एक रुपया प्रति लीटर दूध महंगा हो गया है। अब 65 की बजाय 66 रुपये प्रति लीटर पैक का हो गया है। हालांकि, अधिकारी दूध की कमी को दाम बढ़ाने की वजह बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में पराग डेयरी के पांच स्टॉल हैं जबकि, हरियाणा गांव में दुग्ध अवशीतन केंद्र बना है। इन स्टॉल में चार अमरोहा और एक गजरौला में स्थित है। इन स्टॉलों के लिए 65 रुपये एक लीटर दूध का पैक मिल रहा था और उपभोक्ता को यह 68 रुपये में बेचा जा रहा था। अब उसको एक रुपया महंगा कर दिया गया है।

    समिति से यह 66 रुपये प्रति लीटर पैक मिलेगा जबकि, उपभोक्ता को 69 में बेचा जाएगा। आज से उसकी बिक्री चालू कर दी गई। इसके बाद भी डेयरी ने दूध की कमी को देखते हुए दोबारा से दाम बढ़ा दिया है। अचानक बढ़े दूध के दाम से हर कोई हैरान है।

    बिचौलियों के जाल में फंसा पशु पालक

    दूध की बिक्री में भी खेल चल रहा है। पशु पालक बिचौलियों के जाल में फंसा है। गांव-गांव से ये बिचौलिये पशुपालकों से सस्ता दूध खरीदते हैं और शहरों में घर-घर जाकर महंगा बेचते हैं। दूधिया अमर सिंह ने बताया कि गांव में भैंस का दूध 45 रुपये प्रति लीटर खरीदा जा रहा है। जबकि, गाय का दूध 25-30 रुपये लीटर खरीदा जा रहा है। शहर में भैंस का दूध 60 और गाय का 55 रुपये लीटर बिक रहा है।

    लंपी बीमारी से उबरे नहीं पशु

    गोवंशीय पशुओं में करीब दो साल पहले लंपी बीमारी फैल गई थी। जिसकी चपेट में हजारों गोवंशीय पशु आए थे। बीमारी की वजह से उनका दूध पूरी तरह सूख गया था। बीमारी खत्म होने के बाद भी दुधारू पशुओं का दूध नहीं बढ़ पाया है। वह पूरी तरह अभी तक स्वस्थ नहीं हो पाए हैं। यह वजह भी दूध की कमी का कारण बन गई है।

    डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। एक रुपये की बढ़ोतरी की है। इस पर शनिवार यानि आज से अमल किया जा रहा है। प्रत्येक स्टाल को समिति से एक रुपया महंगा दूध भेजा जाएगा। दूध की कमी के चलते ही डेयरी ने यह निर्णय लिया है। गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। इसमें वैसे ही दूध की कमी रहती है। प्रदीप चौधरी, अध्यक्ष दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड दलपतपुर मुरादाबाद

    कल एक रुपया दाम बढ़ाया गया था। जिस पर आज से अमल किया जा रहा है। 69 रुपये प्रति लीटर दूध का पैक कर दिया गया है। रोजाना 50 पैक एक लीटर के बिक जाते हैं। राजकुमार, संचालक पराग स्टाल

    ये भी पढ़ेंः इश्क का अजब मामला: प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कर सविता बन गई ललित... जयपुर पुलिस मथुरा तलाशने आई तो खुला राज

    कुछ दिन पहले ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने स्टॉल की शुरू हुआ है। 25 से 30 पैक दिनभर में बिक जाते हैं। एक रुपया दूध महंगा होने पर लोग उलझने लगे हैं। नीलम आर्य, संचालक पराग स्टाल

    लोगों ने पशु पालन कम कर दिया है। मजबूरी है स्टाल से दूध खरीदना। महंगाई पर विराम लगाना चाहिए। पशु नहीं हैं तो बच्चों के लिए दूध खरीदना मजबूरी है। अब चाहें वह महंगा हो या फिर सस्ता। राकेश कुमार, ग्रामीण

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: नैनीताल में कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल की बड़ी जीत, भाजपा की जीवंती को हराया