Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election: मुरादाबाद सीट से अखिलेश यादव ने प्रत्याशी किया घाेषित, दो विधायकों की रेस में बाजी मारी डा. एसटी हसन ने

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 07:27 PM (IST)

    मुरादाबाद लोकसभा सीट से डा. एसटी हसन फिर सपा प्रत्याशी घाेषित किया गया है। इस सीट पर टिकट की रेस में दो विधायक भी थे। लेकिन एसटी हसन के नाम पर आम सहमति बनी। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। मुरादाबाद की सीट सपा कांग्रेस गठबंधन में सपा के खाते में थी। अखिलेश यादव ने आज बिजनौर से प्रत्याशी का बदलाव भी किया है।

    Hero Image
    मुरादाबाद लोकसभा सीट से डा. एसटी हसन फिर सपा प्रत्याशी

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई दिन तक जिले के तीन नेताओं में चली जोर आजमाइश के बाद आखिरकार डा. एसटी हसन पर ही फिर से भरोसा जताया है।तीनों प्रमुख दावेदारों में सहमति बनने के बाद टिकट के प्रमुख दावेदार कांठ विधायक कमाल अख्तर ने अखिलेश यादव की तरफ से पहले डा. एसटी हसन को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की।

    दो विधायक भी थे टिकट की रेस में

    कमाल अख्तर ने कहा कि अखिलेश ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से फिर डा. हसन को ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ाने के लिए कहा है। हम सभी को उन्हें पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाना है इसके बाद मुरादाबाद देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने भी कमाल अख्तर के शब्दों को दोहराया। यह दोनों विधायक भी टिकट मांग रहे थे। उनके साथ डा. एसटी हसन समेत अन्य सपा के नेता भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: बरेली-बदायूं से अभी बसपा प्रत्याशी का इंतजार, BSP की आज जारी लिस्ट में इन्हें घाेषित किया प्रत्याशी

    डा. हसन ने की पुष्टि

    सोशल मीडिया पर सपा नेताओं का यह वीडियो प्रसारित हो रहा है। उधर, डा. हसन ने भी फोन पर बातचीत में सपा से दोबारा टिकट होने की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि अखिलेश जी ने नामांकन कराने के लिए चुनाव चिन्ह समेत सभी प्रपत्र भी दे दिए हैं। देर रात मुरादाबाद पहुंचकर चुनाव की तैयारी में लगना है।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: डीएम-बीडीओ के बीचगाली गलौज और मारपीट में आया अपडेट, आयुक्त जीएस प्रियदर्शी करेंगे विवाद की जांच