Lok Sabha Election: बरेली-बदायूं से अभी बसपा प्रत्याशी का इंतजार, BSP की आज जारी लिस्ट में इन्हें घाेषित किया प्रत्याशी
Lok Sabha Election 2024 बसपा की आंवला पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत 16 सीटों में आठ मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। वहीं बरेली मंडल में अब तक जीत से खाता नहीं खोल सकी बसपा। आजादी के बाद से यहां जीत की तलाश में है बसपा। अभी बदायूं और बरेली से भी प्रत्याशी के नाम की घाेषणा नहीं की है।
जागरण संवाददाता, बरेली। बरेली मंडल की पांच लोकसभा सीटों में आजादी से लेकर अब तक हुए चुनावों में एक बार भी खाता न खोल पाने वाली राजनीतिक पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
इनमें बरेली मंडल की तीन लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी घोषित किये गए। हालांकि, स्थानीय स्तर पर इनके नामों की घोषणा पहले ही जा चुकी थी।
अब तक बसपा को नहीं मिली है जीत
वर्ष 1952 से अब तक हुए सभी लोकसभा चुनावों में बसपा का एक भी प्रत्याशी नहीं जीत सका। यही वजह है कि बसपा बरेली मंडल में जीत हासिल करके अपना खाता खोलने के प्रयासों में जुटी है। इसके लिए बसपा प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है।
बसपा के केंद्रीय कैंप कार्यालय की ओर से होली से एक दिन 24 मार्च को प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। इसमें बरेली मंडल की आंवला लोकसभा सीट से सैयद आबिद अली, पीलीभीत लोकसभा सीट से अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू और शाहजहांपुर लोकसभा से डा. दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है, लेकिन अब तक बरेली लोकसभा सीट और बदायूं लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगाई गई।
भाजपा का गढ़ कहा जाती है ये क्षेत्र
भारतीय जनता पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली बरेली लोकसभा सीट पर भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा बदायूं लोकसभा सीट पर भी भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा है। इन दोनों सीटों पर आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल सपा ने बदायूं से शिवपाल सिंह यादव और बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन के नाम पर मुहर लगाई है। ऐसे में बसपा भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद अपने पत्ते खोलेगी।
ये भी पढ़ेंः Agra Metro Time Change: होली पर मेट्रो के समय में बदलाव, इस समय से होगा संचालन, इन बातों का भी रखना होगा विशेष ध्यान
इन सीटों पर घाेषित किए प्रत्याशी
बसपा ने जिन 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, उनमें आठ मुस्लिम प्रत्याशी शामिल हैं। इनमें सहारनपुर से माजिद अली, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, आंवला से आबिद अली और पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू को उतारा गया है।
पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा मंथन करने के बाद तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर इी गई है। जीत के समीकरण बनाने वाले प्रत्याशियों को चुना जा रहा है। बरेली और बदायूं लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी। ब्रह्मस्वरूप सागर, बसपा के मुख्य मंडल को-आर्डिनेटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।