Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter में बढ़ी यूनिट की समस्या को अधिकारियों ने ऐसे किया दूर, उपभोक्ताओं को मिली बराबर रीडिंग

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 06:30 AM (IST)

    मुरादाबाद में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिल संबंधी शिकायतें दूर करने के लिए बिजली विभाग ने चेक मीटर लगाए हैं। जांच में मीटर रीडिंग समान पाई गई जिससे गड़बड़ी की आशंका निर्मूल साबित हुई। अधिकारीयों ने बताया कि समस्या होने पर 1912 पर कॉल करें। पुराने मीटर को भी स्मार्ट मीटर के साथ रखने का विकल्प दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ता संतुष्ट हो सकें।

    Hero Image
    बढ़ी यूनिट की समस्या को अधिकारियों ने चेक मीटर लगवाकर दूर कराई भ्रांति।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जिन बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगे हैं। उन्हें बिल अधिक लग रहा है तो वह स्मार्ट मीटर के साथ एक चेक मीटर भी लगवा सकते हैं। इससे बिल की गड़बड़ी सामने आ जाएगी। बिजली विभाग अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्र के 10 उपभोक्ताओं के घरों पर चेक मीटर लगाकर स्मार्ट मीटरों को चेक किया। जिसमें मीटर रीडिंग बराबर मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक भी यूनिट की गड़बड़ी नहीं निकली। वहीं अधिकारियों के अनुसार, बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या है तो 1912 पर कॉल करें। उपभोक्ता की समस्या का त्वरित समाधान भी मिलेगा।

    शिकायत के बाद कांशीराम नगर में शगुफ्तार परवीन के घर चेक मीटर लगाया गया। इनके दोनों मीटर में 456 यूनिट मिली। कांशीराम नगर में अमर सिंह के घर सामान्य चेक मीटर से रीडिंग चेक कराई गई। दोनों मीटरों में ही 1570 यूनिट मिली।

    छत्रपाल के घर 304 यूनिट, सुशीला देवी के घर 496 यूनिट, अमित सिंह 544 यूनिट, भगवती के घर 709 यूनिट, काशीराम के घर 360 यूनिट, उर्मिला सागर के घर 485 यूनिट वसीम रजा के घर 398 यूनिट, पूजा के घर 199 यूनिट दोनों मीटरों में मिलीं। एक भी यूनिट का अंतर नहीं मिला।

    साथ ही बिजली अधिकारियों ने समझाया कि अगर मीटर तेज चलने की कोई समस्या लग रही है तो शिकायत करें। शिकायत के बाद चेक मीटर लगवाएंगे।

    जिससे पता चल जाएगा कि कितने यूनिट की खपत अतिरिक्त हो रही है। अधीक्षण अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि शहर और देहात में चेक मीटर लगवाए जा रहे हैं।

    कोई उपभोक्ता कहता है कि पुराना मीटर नहीं उतरेगा तो उसे वहीं लगा रहने देंगे और स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। जिससे उपभोक्ता यूनिट को लेकर संतुष्ट हाे जाए। इसके बाद पुराना मीटर उतारा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- मीरजापुर में बाइकों की जोरदार टक्कर, दोनों की चालक की दर्दनाक मौत और दो बच्चे घायल