By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 17 Feb 2025 04:14 PM (IST)
यूपी के मुरादाबाद में घर पर बैठकर शराब पी रहे कारोबारी के बेटे अभिनव रस्तोगी ने महिला को तमंचे के बल पर शराब पिलाकर उसके पति के सामने दुष्कर्म किया। आरोपी जैसे ही जाने के लिए मजदूर के घर से निकला तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा मिला।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में मजदूर के घर पर बैठकर शराब पी रहे कारोबारी के बेटे अभिनव रस्तोगी ने महिला को तमंचे के बल पर शराब पिलाकर उसके पति के सामने दुष्कर्म किया। आरोपी जैसे ही जाने के लिए मजदूर के घर से निकला तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा मिला। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा गेट निवासी एक कारोबारी के यहां पर मझोला क्षेत्र का एक युवक पहले मजदूरी करता था। अब वह दूसरे जगह पर काम कर रहे हैं। आरोप है कि कारोबारी का बेटा अभिनव रस्तोगी शनिवार को शाम शराब लेकर मजदूर के घर पहुंच गया। वहां पर जाकर उसने शराब पीनी शुरू कर दी। नशे में होने के बाद कारोबारी के बेटे ने मजदूर को 20 हजार रुपये देकर पत्नी को पास भेजने की बात कही।
पति के सामने पत्नी से दुष्कर्म
मना करने पर आरोपित ने तमंचा निकाल लिया और मजदूर को कमरे में एक तरफ खड़ा करके उसकी पत्नी को पहले शराब पिलाई और उसके बाद दुष्कर्म किया। बाद में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर जाने लगा।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इसी बीच मजदूर ने अन्य लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और 112 पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तमंचा बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया। पूरी रात कारोबारी का बेटा हवालात में बैठा रहा। रविवार को सुबह पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र पुलिस को दिया। पुलिस ने आरोपित अभिनव रस्तोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
![]()
प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि दुष्कर्म, धमकी देना और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी को जेल भेज दिया है।
महिला ने कहा मेरा उपवास, मुझे मत पिलाओ शराब
कारोबारी के बेटे ने शराब के नशे में सभी हदें पार कर दी। जब उसने तमंचे के बल पर महिला से को जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया तो कई बार महिला ने कहा कि मेरा शनिवार का उपवास है। मुझे शराब मत पिलाओ लेकिन, इसके बाद भी आरोपित नहीं माना और महिला के पति को जब जान से मारने की धमकी दी तो पति की जान बचाने के लिए मजबूरन महिला को शराब पीनी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।