Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व‍िधवा मह‍िला से 10 हजार रुपए की र‍िश्वत ले रहा था सहायक पोस्‍ट मास्‍टर, CBI ने रंगे हाथों दबोचा;मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 12:46 PM (IST)

    फ‍िरोजाबाद में विधवा मह‍िला से 10 हजार रुपये की र‍िश्वत मांग रहा सहायक पोस्ट मास्टर (एपीएम) गिरफ्तार हो गया। सीबीआई की टीम ने उसे रुपये लेते पकड़ा। इसके बाद रात तक पूछताछ और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चली। मुख्य डाकघर सुहाग नगर पोस्ट मास्टर विजय कुमार सिंह का कहना है क‍ि टीम के अधिकारियों ने अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है। उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा।

    Hero Image
    10 हजार रुपए की र‍िश्वत लेते ग‍िरफ्तार हुआ सहायक पोस्‍ट मास्‍टर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के मृत शिक्षक के खाते में जमा तीन लाख रुपये की धनराशि के भुगतान के नाम पर विधवा से 10 हजार रुपये की मांग कर रहा सहायक पोस्ट मास्टर (एपीएम) गिरफ्तार हो गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सुहाग नगर स्थित डाकघर में उसे रुपये लेते पकड़ा। इसके बाद रात तक पूछताछ और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चली। टीम के कुछ सदस्य उसके घर भी जांच के लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारखी क्षेत्र के गांव जाटऊ निवासी मधुबाला के पति देवेंद्र की पिछले वर्ष 11 नवंबर को मृत्यु हो गई थी। देवेंद्र शिक्षक थे। डाकघर में संचालित उनके पीपीएफ खाते में तीन लाख रुपये थे। जिसे निकालने के लिए मधुबाला और उनका बेटा विवेक प्रताप सिंह कई दिनों से डाकघर के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि एपीएम वीके सिंह उनसे धनराशि के भुगतान के लिए 10 हजार रुपये मांग रहे थे। विवेक के अनुसार उनकी मां पिता के खाते में नॉमिनी थीं।

    एपीएम के कहने से मां-बेटे ने संयुक्त खाता खुलवाया था। इसके बाद उसने धमकाया कि पहले रुपये दें अन्यथा वह रोक लगा देगा। इसलिए उन्होंने सीबीआइ से शिकायत की। गाजियाबाद की टीम ने बुधवार को उनसे संपर्क किया। टीम मुख्य डाकघर गई और गोपनीय तरीके से जांच की। गुरुवार दोपहर 12 बजे करीब टीम पूरी तैयारी के साथ फिर से डाकघर पहुंची। एपीएम टीम के जाल में फंस गया।

    विवेक ने बताया कि उसने रंग लगे नोट एपीएम को दिए। उसने जैसे ही रुपये पकड़े टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिससे डाककर्मियों में अफरातफरी मच गई। सीबीआई की टीम ने एपीएम को अलग कमरे में बिठाकर पूछताछ और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी। टीम रात 10 बजे तक डाकघर में ही रही। इस दौरान कुछ अधिकारी एपीएम के घर गांव कौरारा खुर्द, सिरसागंज भी गए। वहां उनकी संपत्ति की जानकारी ली और स्वजन से भी पूछताछ की।

    क्‍या बोले एसएसपी?

    भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई किसान यूनियन की शिकायत पर हुई है। पीड़ित विवेक प्रताप सिंह हमारे संगठन के जिला उपाध्यक्ष हैं। इस मामले में एसएसपी का कहना है कि सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं किया है।

    मुख्य डाकघर सुहाग नगर पोस्ट मास्टर विजय कुमार सिंह ने बताया क‍ि  डाकघर में दोपहर 12 बजे सीबीआई की टीम आई थी। टीम कमरा बंद कर किसी ग्राहक से एपीएम द्वारा भुगतान के संबंध में रुपये मांगने की जांच कर रही है। टीम के अधिकारियों ने अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है। उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: UP News: 10 हजार रुपये र‍िश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सहायक लेखाकार, एंटी करप्‍शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप