Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: बेरहमी से पीटे प्रेमी युगल, युवक की हत्या से गांव में तनाव; युवती की हालत नाजुक

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:08 AM (IST)

    मदद की गुहार लगाने पर प्रेमिका को बचाने उसके घर पहुंचे प्रेमी के सिर पर लोहे की राड से पांच बार सिर पर हमला किया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। हमला इतना कड ...और पढ़ें

    Hero Image
    Moradabad News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयाेग किया गया है।

    संसू,जागरण, डिलारी/मुरादाबाद। गांव दौलावाला में मदद की गुहार लगाने पर प्रेमिका को बचाने उसके घर पहुंचे प्रेमी के सिर पर लोहे की राड से पांच बार हमला किया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। हमला इतना कड़ा था कि सिर की हड्डी तक टूट गई। पिता ने बेटी को भी नहीं बक्शा और उसके सिर पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अब वह मेरठ के मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। भारी पुलिस की मौजूदगी में सोमवार की शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया।

    गांव निवासी गेंदा सिंह का पुत्र रोहित (22) पड़ोस के गांव किशनपुर गांवडी में कोचिंग सेंटर चलाता था। इसी कोचिंग में जसवंत की पुत्री प्राची सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ने जाती थी। इस दौरान रोहित और प्राची में नजदीकियां बढ़ गईं। युवती के स्वजन को प्रेम प्रसंग का पता लगने पर पढ़ाई बंद करा दी गई, लेकिन चोरी छुपे प्रेमी युगल फोन पर बात करते रहते थे।

    लड़की कर रही थी फोन पर बात

    रविवार की रात लगभग 10 बजे प्राची ने रोहित को फोन मिला दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही जसवंत को लगी तो वह उसके कमरे से बाहर लेकर आया और घर में रखी तीन फीट की लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। फोन उस समय तक चल रहा था। ऐसे में युवती ने प्रेमी से मदद की गुहार लगाई तो रोहित भी बिना कुछ सोचे उसके घर पहुंच गया।

    जैसे ही वह प्रेमिका के घर पहुंचा तो जसवंत ने रोहित के सिर पर लोहे की राड से पांच बार हमला कर दिया। सिर पर लोहे की रॉड से हुए हमले के बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा तो आरोपित ने उसके शरीर पर हमला करना शुरू कर दिया।

    पाेस्टमार्टम में चोट

    सिर में गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट हुई है, लेकिन युवक के कमर, पैर और हाथ पर भी चोट के निशान थे। जब उसे लगा कि अब इसकी मृत्यु हो गई है तो पिता ने बेटी पर हमला शुरू कर दिया। सिर में लोहे की दो बार राड लगने से वह जमीन पर गिर पड़ी तो उसके बाद भी उसे नहीं छोड़ा। अन्य स्वजन बीच में आए तो आरोपित मौके से भाग गया।

    सूचना के बाद थाना पुलिस और सीओ पहुंच गए। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। पुलिस युवती की मां को साथ लेकर मेरठ में मेडिकल कालेज पहुंच गई। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों ने युवती की जिंदगी बचाने के लिए वेंटीलेटर पर रखा हुआ है।

    युवक की मौत, गांव में तनाव

    उधर युवक के स्वजन उसे काशीपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए, वहां देर रात उपचार के दौरान रोहित की मृत्यु हो गई। मामला एक ही समुदाय की अलग-अलग बिरादरी से होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात है। पोस्टमार्टम के बाद शाम को युवक का शव घर पहुंचा तो पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मृतक की पिता के शिकायती पत्र पर आरोपित जसवंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    पांच से चल रहा था विवाद, पुलिस ने भी नहीं दिया ध्यान

    मुरादाबाद: युवती के स्वजन को पांच माह पहले इस बात की जानकारी हुई थी कि रोहित और प्राची में प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी के चलते स्वजन ने उसका कोचिंग सेंटर जाना बंद कर दिया। साथ ही युवक से भी विवाद हुआ। इसके बाद एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट तक नौबत आ गई थी। लोगों की माने तो पुलिस को इस बात की पहले से ही जानकारी थी कि दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। अगर पुलिस पहले ही कोई कार्रवाई कर देती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

    तमाशगीर बने रहे आरोपित के स्वजन, जसवंत करता रहा हमला

    मुरादाबाद: रविवार की रात जैसे ही युवक रोहित प्रेमिका के घर पहुंचा तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपित युवक पर हमला करता रहा और उसके स्वजन बराबर में खड़े तमाशगीर बने हुए देखते रहे। किसी ने भी बीच में आकर बचाने का प्रयास नहीं किया, लेकिन जब पिता ने बेटी के साथ मारपीट की तो तुरंत ही स्वजन उसे बचाने के लिए बीच में आ गए।

    डॉक्टर ने कहा अभी स्थिति गंभीर, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण

    मुरादाबाद: सिर में गंभीर चोट लगने से युवती प्राची गंभीर रूप से घायल हो गई। जब उसे जिला अस्पताल लाया गया तो उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। वह बेहोश थी। मेरठ के जैसे ही मेडिकल कालेज में पुलिस लेकर पहुंची तो उसकी स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने वेंटीलेटर पर ले लिया। पुलिस ने सोमवार की शाम मेडिकल कालेज के डाक्टर से बात करके युवती की स्थिति जानी। डाक्टर ने बताया कि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। अगले 24 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण है। 24 घंटे बाद ही कुछ बताना संभव होगा।

    ये भी पढ़ेंः Holi 2025: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली की उमंग... नोट कीजिए ब्रज के प्रमुख आयोजनों की तारीख

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में ठंड की वापसी! कई शहरों में बूंदाबांदी से बदला मौसम, देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपित जसवंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमरिंदर सिंह, सीओ ठाकुरद्वारा