प्रेमी ने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को मारा चांटा
प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुरादाबाद (जेएनएन)। बेखौफ प्रेमी ने कल जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में स्टाफ नर्स के साथ अश्लीलता की और उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद अस्पताल के अन्य कर्मियों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लखनऊ के अमौसी में कटरा गांव निवासी संतोष मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित आर्यन कॉलेज से फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा है। कुछ वर्ष पहले वह सीतापुर के ङ्क्षहद मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था। इसी दौरान साथ में काम करने वाली नर्स से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों सीतापुर में साथ ही रहते थे। कुछ महीने पहले एनएबीएच कंपनी से 60 चिकित्सा कर्मी जिला अस्पताल में संविदा पर रखे गए, जिसमें संतोष की प्रेमिका भी थी। संतोष अक्सर उससे मिलने भी आता था। बीते सात दिन से प्रेमिका ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। संतोष कल शाम जिला अस्पताल पहुंचा और प्रेमिका नर्स से अश्लीलता करने के साथ ही थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के अनुसार नर्स की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।