Sarita Chaudhary Accident: कौन थीं BJP नेत्री सरिता चौधरी? जिनकी सड़क हादसे में जलकर हुई दर्दनाक मौत
सरिता चौधरी बीती रात नूरपुर से मुरादाबाद की ओर आ रही थीं। रात करीब एक बजे अमरोहा के नौगावां सादात क्षेत्र की कुमखिया चौकी के सामने कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। इसी बीच पुलिसकर्मी पहुंच गए। उन्होंने कार से सरिता चौधरी को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जागरण टीम, मुरादाबाद। नूरपुर से मुरादाबाद लौट रहीं भाजपा के चंद्रनगर मंडल उपाध्यक्ष सरिता चौधरी की कार में बीती रात ट्रक ने टक्कर मार दी। वह खुद कार चला रही थीं। हादसे से कार में आग लग गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से घायल भाजपा नेता को कार से निकाला। जिला अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
सरिता चौधरी बीती रात नूरपुर से मुरादाबाद की ओर आ रही थीं। रात करीब एक बजे अमरोहा के नौगावां सादात क्षेत्र की कुमखिया चौकी के सामने कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। इसी बीच पुलिसकर्मी पहुंच गए। उन्होंने कार से सरिता चौधरी को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच उनके स्वजन का फोन आने पर पुलिसकर्मियों ने हादसे की जानकारी दी।
कार में अकेली थीं सरिता
वह काशीराम कालोनी के रामरतन सिंह की पत्नी थीं। उनके दो बच्चे हैं। रामरतन सिंह उत्तराखंड में पीएसी में तैनात हैं। नौगांवा सादात के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वह कार में अकेली थीं। स्वजन रात ही जिला अस्पताल पहुंच गए थे। रामरतन की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उनका शहर में लोकोशेड मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: Amroha News: अमरोहा में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, बीजेपी नेता की मौत; कार हुई जलकर खाक
पार्टी में शोक की लहर
सरिता चौधरी के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा और मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता ने इसे अपूरणीय क्षति बताया। सरिता ने अपने पीछे दो बच्चे छोड़े हैं। उनकी बहन से बहन मीरा चौधरी, पति रामरतन सिंह का बुरा हाल है। बहन मीरा ने बताया कि सरिता की ससुराल अमरोहा के नेकपुर गांव में थी लेकिन, वह काफी समय से कांशीरामनगर में ही रह रही थीं। हादसे के बारे में स्वजन को अधिक जानकारी नहीं मिल सकी। हम लोग अमरोहा पहुंचे तो जिला अस्पताल में उनका शव मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।