UP News: जंगल की राहों में लिखी गई खूनी दास्तां, पुलिस को नहीं मिले साक्ष्य; चौकीदार के शरीर पर वार के कई निशान
Moradabad News मुरादाबाद जिले के गांव शिमलाठेर के निर्माणाधीन फर्म की रखवाली कर रहे चौकीदार करन सिंह को रविवार रात्रि को गोली मारकर हत्या की गई। मंगलवार को गांव के अंत्येष्टि स्थल पर मृतक करन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। हत्याकांड के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है। क्राइम ब्रांच के साथ तीन अन्य टीम अलग अलग बिंदुओं पर छानबीन में जुटी हुई है।

संवाद सूत्र कुंदरकी। मुरादाबाद जिले के गांव शिमलाठेर के निर्माणाधीन फर्म की रखवाली कर रहे चौकीदार करन सिंह को रविवार रात्रि को गोली मारकर हत्या की गई। मंगलवार को गांव के अंत्येष्टि स्थल पर मृतक करन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।
हत्याकांड के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है। क्राइम ब्रांच के साथ तीन अन्य टीम अलग अलग बिंदुओं पर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस को जांच के दौरान मृतक के चेहरे, पैरों व शरीर पर हमलावरों द्वारा किए गए ताबड़तोड़ वार के निशान मिले हैं।
बदमाशों ने गर्दन से सटाकर मारी थी गोली
बदमाशों से बचने के लिए चौकीदार करन सिंह ने काफी जतन किए लेकिन उन्होंने गर्दन से सटाकर गोली मार दी। बदमाशों ने निर्दयता से शरीर के अंगों पर अनगिनत वार किए गए। उनपर मिन्नत का कोई भी प्रभाव नही पड़ा होगा। इससे जाहिर है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें: दो सगे भाईयों का हो रहा था विवाद, समझाने गया युवक तो सब हो गए एक साथ; पीटकर कर दी हत्या
हत्या के घटनास्थल से दो सौ मीटर दूर पर पुलिस को उलझने का बदमाशों द्वारा चोरी की योजना रचाई गई। जहां बदमाशों ने मृतक चौकीदार के रिश्तेदार का नलकूप को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर चोरी का प्रारूप तैयार किया।
हत्या की गुत्थी सुझाने में उलझी पुलिस
जबकि नलकूप में कोई भी चोरी नहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को सीढ़ी भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से कोई ठोस प्रमाण नही मिलने पर हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझ गई।
पुलिस हत्याकांड को आपसी रंजिशन मानकर कार्रवाई कर रही हैं। आरोपियों ने जंगल के ठिकान पर ही खूनी दास्तां रच डाली। हत्याकांड के बाद बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस ने भी चौकीदार की हत्या के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ तीन टीमें गठित कर दी गई।
इसे भी पढ़ें: शौहर ने तलाक देकर भाई और बहनोई को सौंपी बीवी, बोला- 'अपनी इच्छा पूरी कर लो, हलाला भी हो जाएगा'
पुलिस हत्याकांड स्थल से तीस किमी तक दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगल में जुटी हुईं। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, सीओ डाक्टर अनूप सिंह, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी ने घटना के राजफाश के लिए मंथन किया। पुलिस की टीम दबिश देकर हत्यारोपी की तलाश कर रही हैं। लेकिन संतोषजनक सुराग नही मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।