Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल प्री पेड उपभोक्ताओं के ल‍िए बड़ी राहत, 997 रुपये में छह महीने तक कॉल और इंटरनेट की आजादी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 01:36 PM (IST)

    बीएसएनएल ने प्री पेड उपभोक्ताओं को कॉल करने व इंटरनेट के प्रयोग के ल‍िए आजादी देने के ल‍िए नया प्लान लांच क‍िया है।एक हजार से कम रुपये खर्च कर छह माह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सभी कंपनियों से सस्ता प्लान लागू किया गया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। बीएसएनएल ने प्री पेड उपभोक्ताओं को कॉल करने व इंटरनेट के प्रयोग के ल‍िए आजादी देने के ल‍िए नया प्लान लांच क‍िया है। एक हजार से कम रुपये खर्च कर छह माह तक उपभोक्‍ता इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इस प्‍लान में काफी बचत की गुंजाइश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार द्वारा सहायता करने की घोषणा करने के बाद सरकारी मोबाइल कंपनी बीएसएनएल फिर से बाजार पर कब्जा करने में जुट गई है। पोस्ट पेड उपभोक्ताओं की संख्या कम है। जबकि प्री पेड उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। इस लिए प्री पेड उपभोक्ताओं को आकर्षित करने व अधिक राजस्व अर्जित करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। सभी कंपनियों से सस्ता प्लान लागू किया गया है। 997 रुपये में छह माह तक सभी नेटवर्क पर कॉल करने फ्री सुविधा होगी। प्रत्येक दिन तीन जी फ्री इंटरनेट प्रयोग करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इंटरनेट की गति दस मेगाबाइट प्रति सेकेंड होगी। इसके अलावा प्रतिदिन सौ फ्री एसएमएस की सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्लान पर उपभोक्ताओ को प्रतिदिन 5.53 रुपये प्रति दिन का खर्च आएगा। दिल्ली व मुंबई जाने पर भी प्री पेड मोबाइल उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। बीएसएनएल ने यह प्लान फिलहाल 60 दिन के लिए लागू किया है। मांग बढ़ने पर प्लान को आगे विस्तार किया जाएगा। बाते दें कि इसके पहले छोटे-छोटे प्लान पर भी बीएसएनएल ने प्री पेड उपभोक्ताओं को रियायत वाला टॉपअप जारी किया है। जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च तक है। उप महाप्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि प्री पेड उपभोक्ताओं के लिए 997 रुपये का प्लान लाया है। जिसमें छह माह तक कॉल करने व इंटरनेट का यूज करने की आजादी उपभोक्ताओं को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:-

    प्रेम प्रसंग में मुरादाबाद में हाई वोल्‍टेज ड्रामा, नहीं हो सकी मेरठ के कारोबारी की शादी, लग्जरी गाड़ी से पर‍िवार समेत पहुंची प्रेम‍िका

    मुरादाबाद में नामी कंपनी के ख‍िलाफ परिवाद दाखिल, 22 को होगी सुनवाई, यहां पढ़ें पूरा मामला

    दोस्‍त की बीवी की अश्‍लील वीड‍ियो कर दी वायरल, मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने दर्ज क‍िया मुकदमा