Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: मुसीबत में फंसे यूपी पुलिस के लखपति दारोगा जितेंद्र सिंह तोमर! एंटी करप्शन टीम ने दर्ज कराया केस

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 10:13 AM (IST)

    Moradabad News आय से अधिक संपत्ति के मामले में दारोगा पर केस दर्ज हुआ है। इस मामले दारोगा जितेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर 25 लाख 61 हजार 857 रुपये का हिसाब मांगा गया था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    Hero Image
    दारोगा पर आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मझोला थाने की नया मुरादाबाद चौकी तैनात रहे दारोगा जितेंद्र तोमर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज कराई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने जांच के बाद दारोगा के पास आय से 40 फीसद अधिक संपत्ति पाई है। इसके बाद दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया दारोगा

    साल 2019 में एंटी करप्शन ने दारोगा को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ चौकी में गिरफ्तार किया था। बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव निवासी जितेंद्र सिंह तोमर यूपी पुलिस में दारोगा है। वर्तमान में उनकी तैनाती बरेली पुलिस लाइंस में है। अक्टूबर 2019 में थाना मझोला की नया मुरादाबाद चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने जितेंद्र सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए थे।

    जांच में मिला ये मामला

    जांच में एंटी करप्शन के निरीक्षक मुहम्मद इश्तियाक ने पाया कि दारोगा जितेंद्र सिंह तोमर ने निर्धारित अवधि में अपने वेतन, बोनस, एरियर, बीमा पालिसी और ब्याज के साथ ही अन्य वैध स्रोतों से कुल 63 लाख 53 हजार 348 रुपये की आय अर्जित की। जबकि इसी अवधि में चल और अचल संपत्ति, निवेश और पारिवारिक भरण पोषण व अन्य मदों में कुल 89 लाख 15 हजार 205 रुपये खर्च किए।

    ये भी पढ़ेंः Agra Accident: नशे में धुत कार सवार ने सड़क पर बरपाया कहर; घर जाने के इंतजार में खड़े राहगीरों को कुचला

    इस तरह जितेंद्र सिंह तोमर ने अपनी शुद्ध वैध आय से 25 लाख 61 हजार 857 रुपये अधिक की संपत्ति बना ली। जो उनकी आय से 40.32 फीसदी अधिक है। 

    ये भी पढ़ेंः Mathura News: गरमाया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष के खिलाफ हिस्ट्रीशीट का मामला, वादी ने दिया सीजेएम न्यायालय में वाद

    एंटी करप्शन की तरफ से केस दर्ज

    एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मझोला थाने में एंटी करप्शन की ओर से दारोगा जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जांच भी एंटी करप्शन के द्वारा ही पूर्ण की जाएगी।

    दो साल में एंटी करप्शन ने पांच प्राथमिकी दर्ज कराई

    एंटी करप्शन थाने के निरीक्षक नवल मारवाह ने बताया कि बीते दो साल में कुल पांच प्राथमिकी आय से अधिक संपत्ति की दर्ज कराई गई हैं। इसमें इसी वर्ष जनवरी माह में संभल के जुनावई थाने में दारोगा अनोखे लाल गंगवार के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बीते वर्ष एक पुलिस और दो अन्य विभागों के कर्मियों के खिलाफ बिजनौर और मुरादाबाद में आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज कराईं। इन सभी मामलों की जांच एंटी करप्शन की टीम कर रही है।