Agra Accident: नशे में धुत कार सवार ने सड़क पर बरपाया कहर; घर जाने के इंतजार में खड़े राहगीरों को कुचला
Agra Road Accident News प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपित का मेडिकल कराया गया। इसमें नशे की पुष्टि हुई है। हादसे में लोगों को चोट आई। स्थानीय लोग उन्हें हाइवे स्थित निजी अस्पताल ले गए। हादसे के दौरान कार की गति इतनी तेज थी कि कार के दोनों एयर बैग खुल गए। आरोपित ने गाड़ी से निकल कर लोगों से अभद्रता करना शुरू कर दिया।

जागरण संवाददाता, आगरा। शनिवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र पुलिया सिकंदरा पर स्कूल संचालक ने राहगीरों पर कार चढ़ाई थी। हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। एसएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान फरह दीन दयाल धाम के राजन पुत्र बाबू की मौत हो गई है। अन्य गंभीर रूप से घायल दाऊ दयाल और मोहन सिंह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वाहन का इंतजार कर रहा था राजन
मृतक राजन निजी कंपनी में काम के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। मृतक के पिता बाबू की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपित आगरा पब्लिक स्कूल के संचालक अनिकेत शर्मा को पुलिस ने घटना स्थल से गिरफ्तार किया था। वहीं दुर्घटनाग्रस्त फार्च्यूनर कार को क्रेन की मदद से थाना सिकंदरा लाया गया है।
मेडिकल में नशे की पुष्टि
आरोपित के मेडिकल में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई थी। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि मेडिकल में आरोपित के नशे में होने की पुष्टि हुई है। आरोपित विजय नगर का अनिकेत शर्मा आगरा पब्लिक स्कूल समूह का संचालक है।
राहगीर से माचिस मांगी
प्रत्यक्षदर्शी राहुल चाहर ने बताया कि आरोपित सफेद रंग की कार से सिकंदरा की ओर से अरतौनी की तरफ जा रहा था। औद्योगिक क्षेत्र पुलिया के पास उसने कार रोक कर एक राहगीर से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी। माचिस न मिलने पर उसने कार आगे बढ़ाई और नशे में होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार में कार ने हाइवे पर सवारियों को बैठा रही गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।
आरोपित ने की पुलिस से अभद्रता
सूचना पर आई पुलिस से भी अभद्रता की। उसके कई समर्थक भी मौके पर आ गए और पुलिस से अभद्रता करते हुए आरोपित को भगाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा और आरोपित को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।