Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता सोनू सूद ने फ‍िर द‍िखाया बड़ा द‍िल, एयर एंबुलेंस से मुरादाबाद के मरीज को हैदराबाद भिजवाया

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 02:57 PM (IST)

    फ‍िल्‍म अभिनेता सोनू सूद मुरादाबाद के एक गंभीर मरीज के ल‍िए मसीहा बनकर सामने आए। पर‍िवार के सदस्‍य के एक ट्वीट पर तुरंत सक्र‍िय हो गए। कोरोना संक्रमण से फेफड़े खराब होने की समस्‍या से जूझ रहे मरीज को एयर एंबुलेंस के जर‍िए नोएडा से हैदराबाद भ‍िजवाया।

    Hero Image
    अभिेनेता सोनू सूद ने मुरादाबाद के मरीज की मदद की।

    मुरादाबाद जागरण संवाददाता। फिल्म अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों की हर संभव मदद के ल‍िए जाने जाते हैं, लॉकडाउन के दौरान वह लोगों का मसीहा बनकर सामने आए थे। एक बार फ‍िर उन्‍होंने बड़ा द‍िल द‍िखाया है मुरादाबाद की डाॅ. रामस्वरूप कालोनी निवासी सेवानिवृत्त बिजली कर्मी का कोरोना संक्रमित बेटा हितेश कुमार जिंदगी और माैत से जूझ रहा था। उसकी बहन की एक ट्वीट पर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए। उन्होंने एयर एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए नोएडा से हैदराबाद भिजवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाकडाउन के दौरान जिंदगी के लिए संघर्ष करने वालों की मदद के लिए आगे आकर सोनू सूद ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। इसलिए लोगों को उनसे हमेशा उम्मीद बनी रहती है। डाॅ. रामस्वरूप कालोनी निवासी सुमन शर्मा पावर कारपोरेशन से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। काेरोना संक्रमण के दौरान लोगों को अपना जीवन बचाने के लिए तमाम सावधानियां बरतनी पड़ीं। इसी साल अप्रैल में उनका 44 वर्षीय बेटा हितेश कोरोना संक्रमित हो गया था। परिवार में सुमन शर्मा और उनकी पत्नी अरुणा शर्मा भी काेरोना संक्रमित थीं। छह मई को सुमन शर्मा और इसकेे दो दिन बाद उनकी पत्नी की भी कोरोना से मौत हो गई। बहनों ने दो महीने तक हितेश की जान बचाने के लिए मुरादाबाद के ही एक अस्पताल में इलाज कराया। हालात में सुधार नहीं होने पर वह उसे नोएडा के अस्पताल ले गए। हितेश के फेफड़े खराब हो गए थे। उनकी जान बचाने के लिए फेफड़ों को ट्रांसप्लांट कराना जरूरी थी। बहनें इसे लेकर बहुत परेशान थीं। पैसे से भी दोनों बहनें टूट चुकी थीं। 11 जुलाई को हितेश के इलाज के लिए बहन रेनू ने ट्वीट करके सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। ट्वीट पढ़ने के अगले ही दिन सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ा दिए। उन्होंने हितेश कुमार को इलाज के लिए हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एयर एंबुलेंस से शिफ्ट करा दिया है। सोनू सूद के मदद किए जाने से रेनू से परिवार में खुशी का माहौल है। उन्हें लगने लगा कि अब हितेश की जान बच जाएगी। हितेश के रिश्तेदारों का कहना है कि उसके छोटे भाई को हादसे में अपने दोनों पैर गंवाने पड़े हैं। पूरे परिवार में हितेश कुमार ही कमाने वाला है। हितेश के बीमार होने से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। उसके इलाज के लिए धनराशि जुटाना भी बहनों को मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सोनू सूद के मदद के लिए कदम बढ़ाने से पूरे परिवार को बड़ा सहारा मिला है।

    यह भी पढ़ें :-

    Indian Railways : क‍िस जगह पर कमजोर है रेलवे लाइन, पता लगाना हुआ आसान, ओएमएस कार से हो रही जांच

    Family Love Story : हेड कांस्टेबल पिता ने प्यार के लिए क‍िया था मतांतरण, अब बेटा दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार

    फर्जीवाड़ा कर पत्‍नी को द‍िलाई पुलिस की नौकरी, अनबन होने पर कर दी श‍िकायत, आरोप‍ित पुलिस कर्मी न‍िलंब‍ित

    UP Accident : सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में कैंटर ने मारी टक्कर, तीन की मौत, छह की हालत गंभीर