Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident : सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में कैंटर ने मारी टक्कर, तीन की मौत, छह की हालत गंभीर

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 11:51 AM (IST)

    मंडल के सम्‍भल ज‍िले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली बदायूं हाइवे पर तड़के हैडलाइट खराब होने के कारण खड़ी रोडवेज बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    . सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गुन्नौर सीएचसी में कराया भर्ती

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मंडल के सम्‍भल ज‍िले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली बदायूं-हाईवे पर तड़के हेडलाइट खराब होने के कारण खड़ी रोडवेज बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलाें को उपचार के लिए गुन्नौर सीएचसी भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखकर उन्‍हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को अतरौली डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से बदायूं की ओर जा रही थी। बस तड़के करीब चार बजे गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली बदायूं हाईवे के गांव कादराबाद के पास पहुंची तभी बस की हेडलाइट बंद हो गई। ऐसे में चालक ने बस खड़ी कर दी। चालक-परिचालक के साथ कुछ सवारियां भी बस से उतर गईंं।लाइट को ठीक करने का प्रयास चल रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में सोनू (22) पुत्र मुन्नालाल निवासी सुकटिया थाना उझानी जिला बदायूं, चांद हुसैन (23) पुत्र बुंदन निवासी नौरंगपुर थाना भमौरा जिला बरेली तथा बस परिचालक शमशाद (45) पुत्र आशिक अली निवासी फिरोजाबाद, बस चालक सतीश चंद पुत्र लाखन सिंह निवासी काजमाबाद थाना अतरौली जिला अलीगढ़, कैंटर परिचालक सोनू पुत्र जैनुद्दीन निवासी मुहल्ला चटैया थाना उझानी जिला बदायूं, मोनू पुत्र इसराइल निवासी नवरंगपुर थाना भमौरा जिला बरेली, कैंटर चालक प्रहलाद पुत्र मुतई निवासी ओझा का पूरा अमेठी, अरशद पुत्र अमरउद्दीन निवासी जलालपु गंभीर रूप से घायल हो गए।  राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए गुन्नौर सीएचसी भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने सोनू, चांद हुसैन को मृत घोषित कर दिया। वहीं चिकित्सकों ने सभी घायलों को गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में बस परिचालक शमशाद पुत्र आशिक अली निवासी फिरोजाबाद ने भी दम तोड़ दिया। घायल अरशद को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से ही घर भेज दिया गया। 

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    Indian Railways : क‍िस जगह पर कमजोर है रेलवे लाइन, पता लगाना हुआ आसान, ओएमएस कार से हो रही जांच

    Family Love Story : हेड कांस्टेबल पिता ने प्यार के लिए क‍िया था मतांतरण, अब बेटा दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार

    रामपुर में नवाब खानदान की 2,651 करोड़ की संपत्ति के बंटवारे की योजना तैयार, सभी पक्षकारों को मिला हिस्सा

    PM Kisan Samman Nidhi : मुरादाबाद में इनकम टैक्स देने वाले को भी मिल गई निधि की धनराशि