Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family Love Story : हेड कांस्टेबल पिता ने प्यार के लिए क‍िया था मतांतरण, अब बेटा दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 04:25 PM (IST)

    वर्षों पहले हेड कांस्‍टेबल एक युवती से प्‍यार हो गया था। उसने शादी के ल‍िए मतांतरण कर ल‍िया था। वह दोनों पत्न्नियों के साथ खुशी से रह रहा था। इस बीच उसका बेटा भी उसी के रास्‍ते पर चल पड़ा। वह दूसरे संप्रदाय की क‍िशोरी संग फरार हो गया।

    Hero Image
    वे लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कहावत है इश्क अंधा होता है। पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे पिता ने एक शादी होने के बाद भी प्यार को पाने के लिए अपना धर्म बदल लिया और दोनों के साथ जीवन व्यतीत करता रहा। अब बेटा जवान हुआ तो वह भी पिता के नक्शे कदम पर चल पड़ा। वह गुरुवार को दोपहर दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो एसपी ने कई टीम गठित कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। उधर इसकी जानकारी हिंदू संगठनों के लोगों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। वे लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद बिजनौर निवासी एक हेड कांस्टेबल की लगभग 12 वर्ष पहले तैनाती सम्भल जिले के थाना नखासा में हुई थी। इस दौरान थाने से सटे एक गांव निवासी दूसरे संप्रदाय की युवती से उसे प्यार हो गया। दाेनों का मिलना जुलना शुरू हुआ तो युवती शादी करने की जिद पर अड़ गई, लेकिन इस शादी के बीच दो अड़चन आई एक तो हेड कांस्टेबल की पहले ही शादी हो चुकी थी, दूसरा उसका धर्म दूसरा था, लेकिन इसके बावजूद उसने अपने प्यार को धोखा नहीं दिया। उसने पहली पत्नी को किसी तरह मना लिया। इसके बाद अपना धर्म परिवर्तन करके ह‍िंंदू के स्‍थान पर मुस्लिम नाम रखकर दूसरे संप्रदाय की युवती से निकाह कर लिया। वह किसी तरह वह दोनों पत्नियों के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन अब बेटा पिता के नक्शे कदम पर चल निकला। बताया जाता है कि हेड कांस्टेबल का बेटा कक्षा 10 में पढ़ता है। वह उसी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक किशोरी से प्यार कर बैठा। दोनों ने आयु कम होने के बाद भी शादी करने का मन बना लिया, लेकिन पिता की तरह उसके सामने भी संप्रदाय आड़े आ गया। इसके बावजूद क‍िशोर गुरुवार को दोपहर डॉक्टर की 14 वर्षीय बेटी को लेकर फरार हो गया। शाम को स्वजन कुछ लोगों के साथ कोतवाली पहुंच गए और मामले की तहरीर पुलिस को देकर वहीं पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर रात में 12 बजे धरने से उठा दिया। उसके बाद शुक्रवार को सुबह किशोरी के स्वजन के साथ हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचे और मामले में लव जिहाद का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस ने किशोरी की पिता की तहरीर पर क‍िशोर के पिता, मां व अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज क‍िया है। हेड कांस्टेबल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि दोनों की तलाश के लिए तीन टीम गठित कर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर उन्हें तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।