Moradabad News: एयरपोर्ट में घुसे तीन तेंदुए में एक पकड़ा, दो की तलाश; दहशत के 16 दिन गुजरे-खतरा अभी बरकरार
Moradabad Airport News भदासना हवाई अड्डे में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ही अपने कक्षों से निकल रहे हैं। लगभग 75 कर्मचारियों की हवाई अड्डे में 24 घंटे में रहती ड्यूटी। भदासना समेत कई गांव के लोगों में भी तेंदुए की आमद से दहशत है। रात को हवाई अड्डे के आसपास के ग्रामीण भी घर से निकलने से डर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Newsहवाई अड्डे में घुसे एक तेंदुए के पकड़े जाने से बाद से भदासना समेत आसपास के कई गांवों में दहशत है। चार जनवरी से हवाई अड्डे में तेंदुए देखे जाने का शोर मचा है। हवाई अड्डे में 24 घंटे में तीन शिफ्टों में 54 कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है। रात की शिफ्ट में आठ सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं।
दिन में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के करीब 16 कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है। बिजली एवं अन्य व्यवस्थाओं के कर्मचारी भी हवाई अड्डे में रहते हैं। इस तरह करीब 75 कर्मचारियों की 24 घंटे में ड्यूटी रहती है। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले भी हवाई अड्डे पर तेंदुआ देखा गया था।
पांच जनवरी से मंगलवार तक 16 दिन गुजर गए। सोमवार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे लगाकर झाड़ियों के पास से निकलकर हवाई पट्टी पर घूमने निकले तेंदुए को पकड़ लिया है। वन विभाग की तरफ से झाड़ियों में ट्रैक्टर चलाकर तेंदुआ देखा गया। इसके बाद हवाई पट्टी पर भी ट्रैक्टर-दौड़ाकर वन विभाग की टीम ने तेंदुए की छानबीन की।
भदासना गांव की प्रधान के प्रतिनिधि योगेश ठाकुर ने बताया कि हमारे गांव के आसपास तो किसी ग्रामीण ने तेंदुआ नहीं देखा है लेकिन, पता लगने के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। हमारे गांव के अलावा मूंढापांडे, टाहनायक, हसनगंज, नियामतपुर इकरौटिया आदि गांव के ग्रामीण भी रात को खेतों पर जाने से डर रहे हैं।
पिंजरे में कैद तेंदुआ।
प्रभारी डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम लगी हुई है। हवाई अड्डे के आसपास भी तेंदुए की तलाश कराई जा रही है।
एयरपोर्ट में दहशत के 16 दिन गुजरे, खतरा अभी बरकरार
भदासना हवाई अड्डे में घुसा एक तेंदुआ वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है जबकि टर्मिनल बिल्डिंग की तरफ सीसीटीवी में तीन देखे गए थे। वन विभाग की टीम पांच पिंजरे लगाकर दो तेंदुओं की तलाश कर रही है लेकिन, अभी तक पकड़ में नहीं आ सके हैं। कड़े पहरे के दौरान हवाई अड्डे में तेंदुए घुस आने से कर्मचारियों में दहशत है।
गनीमत है कि मौसम ठीक नहीं होने के बहाने हवाई सेवा बंद है। वरना विमान में सफर करने आने वाले लोगों में भी दहशत बनी रहती। पकड़े गए तेंदुए को अमानगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा गया है। मूंढापांडे के भदासना गांव के पास स्थित हवाई अड्डे में तेंदुए घूम रहे हैं।
तीन तेंदुए दिखे थे
सीसीटीवी में हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग के पास तीन तेंदुए देखे गए। सोमवार को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक तेंदुए को पकड़ लिया। दो तेंदुओं का अभी तक पता नहीं लगा है। वन विभाग की टीम लगातार निगाह बनाए है। सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। कर्मचारियों में एक तेंदुआ पकड़े जाने के बाद भी दहशत बनी हुई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कर्मचारी भी सावधानी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों को भी खतरा बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।