Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट करने गए युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे लाश देखकर सहमे लोग

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 12:47 PM (IST)

    Murder In Mathura Crime News मथुरा में एक बीए के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को राया थाना क्षेत्र में मथुरा बरेली बाइपास स्थित गांव मल्हे के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया। पिता का कहना है कि बेटा किसी दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से रुपये भी लेकर गया था। पुलिस हत्या के कारण की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    Mathura News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: दोस्त की पार्टी की कहकर घर से गए बीए के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को राया थाना क्षेत्र में मथुरा बरेली बाइपास स्थित गांव मल्हे के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। मृतक के पास से एक मफलर मिला है। गले में चोट की निशान है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    बीसीएस कॉलेज का छात्र है रोहित

    मांट थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव के रहने वाले रोहित कुमार बीसीएस कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे। मंगलवार रात को वह घर पर एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने की कहकर निकले थे। दोस्त को गिफ्ट में घड़ी देने के लिए पिता से 500 रुपये भी ले गए थे। बुधवार सुबह 8 बजे मथुरा बरेली बाइपास स्थित गांव मल्हे के समीप छात्र का शव सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया।

    पुलिस को दी ग्रामीणों ने सूचना

    ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास पूछताछ करके छात्र की पहचान की और स्वजन को सूचना दी। युवक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पास ही एक मफलर भी पड़ा मिला है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। स्वजन ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

    पिता ने कहा, दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गया था बेटा

    पिता राजवीर ने बताया, उनके बेटे रोहित के पास गांव के मनोज का फोन आया था। मनोज ही उसे किसी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में ले गया था। सुबह बेटे की हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है।

    राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या की गई है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ेंः चचेरे भाई के अपहरण के लिए रचा षड्यंत्र, खुद को बंधक बनाने का ड्रामा; बरेली पुलिस ने ऐसे किया घटना का राजफाश

    ये भी पढ़ेंः जहां हुई रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप की हत्या, उसी मीनाक्षी गेस्ट हाउस में दो बार हो चुकी चोरी

    बीएड छात्र की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी

    मथुरा में हाईवे के अलवर पुल पर जले मिले बीएड छात्र की मृत्यु की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीमों ने दो दिन में छाता से लेकर अलवर रेलवे पुल तक 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कई कैमरों में अकेले जाते हुए युवक के फुटेज मिले हैं। इसे देख पुलिस प्रथमदृष्टया युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है। पुलिस जांच के बाद पूरे प्रकरण का राजफाश करेगी। हाईवे के अलवर रेलवे पुल के समीप रविवार सुबह 11 बजे झाड़ियों में 17 जनवरी से लापता बीएड छात्र का जला शव मिला था। शाम को छाता के नगला थोक निवासी हरिश्चंद्र भार्गव ने थाने पहुंचकर कपड़े, हाथ के कड़े और फटे प्रवेश पत्र से पहचान अपने 22 वर्षीय बेटे लव भार्गव के रूप में की थी।