महाशिवरात्रि पर बने इसाई, अब कुंदरकी में 25 लोगों ने फिर अपनाया सनातन धर्म; बोले- 'लालच देकर कराया मतांतरण'
Moradabad News कुंदरकी में 25 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर फिर से सनातन धर्म अपना लिया। चार दिन पहले उन्हें कथित तौर पर रुपयों का लालच देकर ईसाई बनाया गया था। आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी घर वापसी कराई। महाशिवरात्रि के मौके पर उन्हें प्रलोभन दिया गया था। अब सभी ने वैदिक रीति-रिवाजों से पूजा-पाठ कर हिंदू धर्म अपना लिया है।
संवाद सूत्र, कुंदरकी/मुरादाबाद। चार दिन पहले गांव फरहेदी में सनातन धर्म छोड़कर इसाई धर्म अपनाने वाले 25 लोगों को दोबारा से आरएसएस और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सनातन धर्म में वापसी कराई। 26 फरवरी को इसाई समाज के लोगों ने 25 हिंदू लोगों का रुपये व अन्य सुविधा का लालच देकर मतांतरण करा दिया था। जानकारी के बाद शनिवार को गांव में पंचायत बैठाई गई। समझा बुझाकर उनकी दोबारा से सनातन धर्म में वापसी कराई गई।
महाशिवरात्रि के मौके पर दिया था लोगों को लालच
कुंदरकी क्षेत्र के गांव फरहेदी में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर इसाई समाज के कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने गांव के हिंदू समाज के 25 लोगों के साथ वार्ता की और उन्हें लालच और प्रलोभन देकर इसाई धर्म में मतांतरण करा दिया। शनिवार को इस मामले की जानकारी गांव के लोगों के साथ आरएसएस और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को हुई तो मंदिर में पंचायत बैठा दी गई।
घर की मूर्तियां विसर्जित करा कर इसाई धर्म के ग्रंथ व प्रतीक चिन्ह घरों पर लगाए
इस दौरान पता चला कि चार दिन पहले महाशिवरात्रि पर गांव में दयाराम के यहां बैठक हुई थी। बाहर से आए लोगों ने घर में रखी मूर्तियां विसर्जित करवा दी। उसके स्थान पर इसाई धर्म के ग्रंथ व उनके प्रतीक चिन्ह घरों पर लगा दिए। हिंदू समाज के 25 लोगों के मतांतरण कराते समय इसाई समाज के लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई जो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।
मतांतरण करने वाले लोगों ने भूल स्वीकार कर अपनाया सनानत धर्म
शनिवार को बैठक के बाद मतांतरण करने वाले लोगों ने अपनी भूल स्वीकार सनातन धर्म अपना लिया। इस दौरान सभी 25 लोगों ने वैदिक रीति-रिवाजो से पूजा पाठ किया और दोबारा हिंदू धर्म अपनाया। आरएसएस नेता रोहित चंद्रा और मनोज सैनी ने बताया कि यह कदम सनातन संस्कृति की रक्षा का प्रतीक है और कहा कि मतांतरण के खिलाफ ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। जो भी लालच देकर इसाई बनाने को प्रेरित करेगा उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Meerut News: सुभारती कैंपस में एमबीबीएस की छात्रा से अश्लीलता, कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली डालकर पिलाई
ये भी पढ़ेंः जहरीली सिरिंज से पत्नी की हत्या: मरने से पहले गिड़गिड़ाई थी मीनू, बोली- मेरा क्या कसूर...? सिपाही की करतूत का राजफाश
पुलिस ने कहा, मामला जानकारी में, शिकायती पत्र नहीं मिला
कुंदरकी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी तक शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद संबंधित आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।