Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: सुभारती कैंपस में एमबीबीएस की छात्रा से अश्लीलता, कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली डालकर पिलाई

    Meerut News मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में एक सीनियर छात्र ने अपनी जूनियर छात्रा के साथ अश्लीलता की है। छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोली पिलाई गई और उसके साथ गलत व्यवहार किया गया। पीड़िता ने जानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित छात्र फरार है। विवेचक दारोगा सविता यादव ने बताया कि छात्रा के 161 और 164 सीआरपीसी में बयान दर्ज करा दिए हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 01 Mar 2025 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    Meerut News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: सुभारती मेडिकल कॉलेज के परिसर में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र ने जूनियर छात्रा के साथ अश्लीलता की। छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली डालकर पिलाई गई। उसके बाद आरोपित ने घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। आरोपित के पिता सुभारती मेडिकल कॉलेज में ही ट्रांसपोर्ट का काम देखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने जानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है।

    दक्षिणी दिल्ली की रहने वाली छात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता दिल्ली में रियल स्टेट का काम करते हैं। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 फरवरी की शाम पांच बजे वह परिसर में बैठी थी। इसी बीच उसके पास एमबीबीएस का सीनियर छात्र देव उत्कर्ष सागर आया। उसने उसको कोल्ड ड्रिंक पिला दी।

    अश्लील हरकत करने की कोशिश

    कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां डाली हुई थीं। उसके बदहवास होने के बाद आरोपित ने उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए अश्लील हरकत करने की कोशिश की। बाद में पीड़िता को होश आया। आरोपित देव ने मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी। इसके बाद पीड़िता दहशत में आ गई। उसने तत्काल स्वजन को जानकारी दी। दिल्ली से परिवार के लोग पहुंचे। इसके बाद 22 फरवरी को जानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। तब से आरोपित देव फरार चल रहा है। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।

    विवेचक दारोगा सविता यादव ने बताया कि छात्रा के 161 और 164 सीआरपीसी में बयान दर्ज करा दिए हैं। उसने एफआइआर का समर्थन किया है।

    नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर की हरकत, शिकायत पर जान से मारने की भी दी धमकी

    जानी थाने में मुकदमा दर्ज सुभारती मेडिकल कॉलेज में ही ट्रांसपोर्ट का काम देखता है आरोपित छात्र का पिता सुभारती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा के साथ अश्लीलता प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित छात्र को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। पीड़िता के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। - डा. राकेश मिश्रा, एसपी देहात।

    ये भी पढ़ेंः प्रिंसिपल मर्डर केस: 'जब मार डाला, तब पश्चाताप' संगम में लगाई डुबकी... वंश बढ़ाने को गीता से बेटा चाहते थे गुरुजी

    ये भी पढ़ेंः 'कोई ऑप्शन नहीं बच रहा मरने के अलावा', गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड; FB पर मिला वीडियो

    छात्रा की तरफ से कॉलेज में कोई शिकायत नहीं की गई। पुलिस में शिकायत की गई है, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। यदि कॉलेज प्रशासन को शिकायत की गई, तब जांच कमेटी बनाकर आरोपित छात्र पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विवेचना में कॉलेज प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से सहयोग करेगा। - अतुल कृष्ण भटनागर, ट्रस्टी सुभारती मेडिकल कॉलेज ।