Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई ऑप्शन नहीं बच रहा मरने के अलावा', गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड; FB पर मिला वीडियो

    युवक ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। उसने अपनी मौत के लिए अपनी प्रेमिका और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि प्रेमिका के परिवार ने उससे शादी के नाम पर 7 लाख रुपये लिए और फिर शादी से इनकार कर दिया। युवक के पिता की शिकायत पर प्रेमिका उसके भाइयों और पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 01 Mar 2025 07:17 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: आत्महत्या से पहले जितेंद्र द्वारा बनाए गए वीडियो का स्क्रीन शाट। सौ. इंटरनेट मीडिया

    संसू, जागरण-अछनेरा/आगरा। Agra News: 12 दिन पहले आत्महत्या करने वाले युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में शुक्रवार को प्रसारित हुआ। युवक ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी आत्महत्या के लिए प्रेमिका उसके स्वजन को जिम्मेदार ठहराया है। युवक का आरोप है कि प्रेमिका उसके स्वजन ने शादी के नाम पर सात लाख रुपये वसूल लिए। बाद में शादी करने से मना कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के पिता की तहरीर पर शुक्रवार को अछनेरा थाने में प्रेमिका उसके भाइयों व पिता के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    अछनेरा के कचौरा मार्ग स्थित कमल कॉलोनी के रहने वाले 26 वर्ष के जितेंद्र सिंह का शव 16 फरवरी को घर में फंदे पर लटका मिला था। वह मजदूरी करता था। पिता राजेंद्र सिंह ने पुलिस काे बताया कि उस समय पुत्र के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चलने पर स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया था। परिचित से 18 फरवरी को उन्हें जितेंद्र का वीडियो, सुसाइड नोट और प्रेमिका के साथ फाेटो फेसबुक पर प्रसारित होने की जानकारी मिली।

    आठ साल से थे प्रेम संबंध

    प्रसारित वीडियो 2.29 मिनट का है। जिसमें जितेंद्र कह रहा है कि नीरू से आठ वर्ष से उसके प्रेम संबंध थे। वह शादी करने का दबाव बना रही थी। वह शादी के लिए तैयार था। बाद में प्रेमिका ने अपने स्वजन को शादी के विरुद्ध बताते हुए उससे 10 लाख रुपये मांगे। उसने सात लाख रुपये दे दिए। बाद में प्रेमिका ने भाइयों का राैब जमाते हुए शादी से मना कर दिया। उसने रकम वापस मांगी तो प्रेमिका उसके भाई धमकी देने लगे।

    पुलिस ने दर्ज किया केस

    डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि जितेंद्र के पिता राजेंद्र की तहरीर एत्मादपुर की रहने वाली नीरू उसके भाइयों मनोज, सौरभ पिता कमल सिंह और मां के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    कोई ऑप्शन नहीं बच रहा मरने के अलावा

    प्रसारित वीडियो 2:29 मिनट का है। जिसमें जितेंद्र कह रहा है कि मैं यह वीडियो बना रहा हूं, क्योंकि मैं मरने जा रहा हूं। मैं चार वर्ष से मानसिक और आर्थिक रूप से इतना टॉर्चर किया जा रहा है मेरे को कि इसका कोई जवाब नहीं है। मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं बच रहा मरने के अलावा। इसमें मेरे परिवार को कोई लेना देना नहीं है। मेरा परिवार मेरे पीछे सक्षम है। एक लड़की है जिसका नाम नीरू है, उसके पिता का नाम कमल सिंह है। उसके पिता और भाई ने मिलकर धमकी दी थी कि हम तुझे और तेरे परिवार को मार देंगे।

    वीडियो में कहा...

    मैं आठ वर्ष नीरू के साथ था। तू कहीं और शादी नहीं करेगा, कहीं और शादी कर ली तो मैं सुसाइड कर लूंगी। मेरे भाई कह रहे हैं कि बंटी से 10 लाख रुपये ले लो, हम शादी करा देंगे। मुझसे सात लाख रुपये ले जा चुके हैं। कल मेरी बात कमल सिंह की पत्नी से हुई थी तो वह कहने लगीं कि तुझमें अपने बेटे से गोली मरवा दूंगी।मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से यही निवेदन है कि मेरे मरने के बाद मुझे इंसाफ दिया जाए, मेरे परिवार को परेशान नहीं किया जाए। 

    ये भी पढ़ेंः स्टेज पर दूल्हे की गलत हरकत देखकर भड़क गई दुल्हन: समझाते रहे लोग, लेकिन उठाया ऐसा कदम कि बैरंग लौट गई बरात

    ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती फिर लिव इन... शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने दी खाैफनाक मौत, मुंबई की युवती हत्याकांड का खुलासा

    गेंद खोने के विवाद के बाद 12 साल के बालक ने की आत्महत्या

    बांदा में कतरावल के रहने वाले महेश कुमार सूर कुटी दृष्टिबाधित स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। वे परिवार के साथ स्कूल परिसर में ही रहते हैं। प्रधानाचार्य की पत्नी माया देवी का भतीजा 12 वर्षीय अमित भी साथ रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह रुनकता स्थित स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे महेश की बेटी 14 वर्षीय सुमन और 13 वर्षीय पूजा के साथ अमित क्रिकेट खेल रहा था। अमित के बैट से लगी बाल दूर चली गई और खो गई। इसको लेकर अमित का अपनी फुफेरी बहन पूजा से विवाद हो गया।

    कमरे में बंद कर लिया

    प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि दोनों ने एक दूसरे के थप्पड़ मार दिए। इसके बाद अमित कमरे में बंद हो गया और चारपाई खड़ी करके पंखे से फंदा बांधकर उसने गले में कस लिया। महेश कुमार ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने मिस्त्री को बुलाकर जंगला उखड़वाया। अंदर देखा तो अमित फंदे से लटका हुआ था। उसे नीचे उतारकर महेश कुमार सिकंदरा क्षेत्र के अस्पताल में ले गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    दो घंटे तक अस्पतालों में चक्कर लगाने के बाद वे रात आठ बजे बाद शव लेकर सूरकुटी पहुंचे। इसके बाद पुलिस को बुला लिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों में झगड़े के बाद 12 साल के बालक ने आत्महत्या की है।