फेसबुक पर दोस्ती फिर लिव इन... शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने दी खाैफनाक मौत, मुंबई की युवती हत्याकांड का खुलासा
Etah News अधजले शव की पहचान मुंबई की मीना करण सिंह के रूप में हुई है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद वह बार-बार आने-जाने लगी और कुछ दिन लिव इन रिलेशनशिप में रही। शादी के लिए दबाव बनाने पर उसने दो लाख रुपये की मांग की और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। आरोपित उसे बहाने से एटा ले आए और यहां आकर हत्या कर दी।
जागरण संवाददाता, एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव धुमरी के निकट स्थित बंबा के पास एक खेत में पड़े मिले अधजले शव की पहचान हो गई। यह शव मुंबई के ठाणे की रहने वाली मीना करण सिंह का था। जैथरा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई, उसके बाद वह बार-बार आने-जाने लगी और कुछ दिन लिव इन रिलेशनशिप में रही।
युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया। शादी न करने पर दो लाख रुपये की मांग की, वरना दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। आरोपित उसे बहाने से एटा ले आए और यहां आकर हत्या कर दी। एटा के जैथरा, कासगंज और गाजियाबाद के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
11 फरवरी को मिला था अज्ञात शव
11 फरवरी को अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस की ओर से हत्या का मुकदमा अज्ञातों के विरुद्ध दर्ज कराया गया था, तभी से पुलिस इस अंधे कत्ल के पर्दाफाश के लिए जुटी थी। महिला की दोस्ती आठ माह पहले जैथरा क्षेत्र के गांव नगला उदई निवासी अखिल प्रताप हाल निवासी गली नंबर-5 राहुल गार्डन बहेटा हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद से फेसबुक पर हुई थी। दोनों में चैट होने लगी और युवती आरोपित के पास आने-जाने लगी।
युवती देने लगी दुष्कर्म का केस कराने की धमकी
इस बीच अखिल का दोस्त श्रीकृष्ण निवासी मुलैटा थाना बहजोई जनपद संभल हाल निवासी गली नंबर-5 राहुल गार्डन बहेटा हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद भी युवती से मिलने-जुलने लगा और दोनों के संबंध बन गए। वह दोनों को ही दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराए जाने की धमकी देने लगी।
11 फरवरी को कर दी हत्या
अखिल ने उससे कहा कि शादी से पहले उसे साथ लेकर गांव जाएगा। युवती तैयार हो गई और 11 फरवरी को रोडवेज बस से अखिल, श्रीकृष्ण और उसका दोस्त रुद्रप्रताप निवासी बढ़ौला थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज धुमरी ले आए और पेट्रोल पंप के पास उतर गए। इसके बाद उसे धुमरी के निकट नगला मोहन लेकर पहुंचे, जहां खेत में गला दबाकर हत्या कर दी और सिर में ईंट भी मारी, जिससे गहरी चोट आई। युवती का चेहरा जला दिया। आरोपित वारदात के बाद भाग गए। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ और सर्विलांस टीम घटना की छानबीन में जुट गई।
मुबई की युवती की हत्या का पर्दाफाश हुआ है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। थाने की टीम और सर्विलांस टीम का विशेष योगदान रहा। तीन आरोपितों को जेल भेजा गया है। - राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एटा
इन तरह आए पकड़ में
पुलिस ने घटना स्थल से लेकर बाजार और पेट्रोल पंप तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें रोडवेज बस से उतरते हुए तीन युवक और युवती दिखाई दिए जो नगला मोहन की तरफ जा रहे थे। सर्विलांस टीम को यहीं से लाइन मिल गई। इस दौरान जिस बस से उतरे थे उसका नंबर ट्रेस किया गया। उसके चालक-परिचालक से बात की गई। तब तीनों युवक ट्रेस हो पाए और उनकी गिरफ्तारी की गई, जिसमें उन्होंने अपराध कबूला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।