Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश; IMD का अलर्ट जारी

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:09 AM (IST)

    UP Weather Update उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। दो दिन बाद बारिश से यूपी के कई जिले भीगेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दो से तीन दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है। आगरा मेरठ पीलीभीत बरेली कानपुर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर बलिया बस्ती संतकबीर नगर व अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव होगा।

    Hero Image
    UP Weather Update: यूपी में एक और पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हो रहा है। जल्द बारिश की संभावनाएं हैं।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Weather Update: यूपी के मौसम में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है। दो दिन बाद फिर से मौसम का पलटवार होगा और बारिश से यूपी के अधिकांश जिले सराबोर होंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दो से तीन दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा, मेरठ, पीलीभीत, बरेली, कानपुर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, बस्ती, संतकबीर नगर व अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव होगा।

    आगरा में 27 से मौसम में बदलाव

    शहर में साेमवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से तापमान में वृद्धि होगी। 27 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 27 फरवरी को आंशिक बादल छाए रहेंगे और 28 फरवरी को एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं या वर्षा हो सकती है। शहर में सोमवार को सुबह से धूप निकली। आसमान साफ होने व दिन चढ़ने के साथ धूप भी तेज होती चली गई। इससे दोपहर में धूप में खड़ा होना मुश्किल हो गया।

    अधिकतम तापमान ये रहा

    अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य तापमान से अधिकतम तापमान मामूली रूप से अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि 25 व 26 फरवरी को आसमान साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

    तराई में 28 को फिर मौसम का मिजाज बदलने के आसार

    पीलीभीत। मौसम विभाग की ओर से 28 फरवरी व पहली मार्च को एक बार फिर आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान दिया गया। तराई के जिले में अब तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है। इससे ठंड का असर भी लगातार घट रहा है। इसी कारण लोगों के शरीर पर गर्म वस्त्रों में भी कमी आने लगी है। रात में उमस महसूस होने पर लोगों को पंखा चलाना पड़ जाता है। सोमवार को भी आसमान साफ रहने के कारण धूप में तेजी महसूस की गई।

    राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। डा. ढाका के अनुसार मौसम विभाग की ओर से 28 फरवरी और पहली मार्च को आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान दिया गया है।

    तीन दिनों तक जारी रह सकती है बूंदबांदी

    मेरठ जनपद में दोपहर के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं रात का तापमान सामान्य बना हुआ है। तीन दिनों तक बूंदाबांदी जारी रहने की मौसमीय स्थितियां हैं। पहाड़ों पर भी बर्फबारी होने का अंदेशा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

    ये भी पढ़ेंः क्रिस्टल क्लियर वाटर, खूबसूरत वादियां और मॉडर्न रिसॉर्ट्स... ऐसा है दुनिया का 7वां सबसे बड़ा द्वीप

    ये भी पढ़ेंः बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए जरूरी खबर, चारधाम यात्रा के लिए आधार कार्ड हुआ जरूरी, इस दिन से ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

    पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हो रहा है

    सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि 25 फरवरी को पहाड़ों पर एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से हिमालय के ऊपरी भागों में बरसात और बर्फबारी होगी। एनसीआर में 27 को पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। इसकी तीव्रता अलग अलग क्षेत्रों में कम ज्यादा हो सकती है। मेरठ एक मार्च तक हल्की बरसात जारी रह सकती है। इससे तापमान वृद्धि पर अंकुश लगेगा।