मीरजापुर में नाना का कर्म कांड पूरा होने से पहले नाती की डूबने से मौत, मामा गंभीर रूप से घायल
मीरजापुर में एक दर्दनाक हादसे में नाना के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आए 8 वर्षीय रितेश की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने मामा सतीश कुमार के साथ साइकल पर घूमने निकला था तभी जरगो नदी के छलके पर साइकल फिसल गई। सतीश तो बच गया पर रितेश तेज बहाव में बह गया।

जागरण संवाददाता, सक्तेशगढ़ (मीरजापुर)। जिले के चुनार क्षेत्र में नाना का कर्म कांड पूरा होने से पहले ही नाती का जनाजा उठाने की नौबत आ गई। इस हादसे से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
चुनार थाना क्षेत्र के चकगंभीरा चौकी अंतर्गत बहेरा गांव स्थित नाना की तेरहवीं में सम्मिलित होने आए आठ वर्षीय बालक की नदी में डूबने से हुई मौत वही मामा गिरकर घायल हाे गए। बांध का गेट बंद कराकर घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया।
यह भी पढ़ें : गंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें
चंदौली जनपद के सिकंदरपुर समई निवासी रामप्रसाद ने बताया कि चुनार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी ससुर रामचरित्र की 22 अगस्त को मौत होने के बाद पत्नी चंदा देवी दोनों पुत्र आयुष और रितेश को साथ लेकर मायके आई थी।बुद्धवार को त्रयोदशा कर्म के बाद घर वापस जाने की तैयारी भी थी।
परंतु मंगलवार की सुबह आठ वर्षीय छोटा पुत्र रितेश अपने मामा सतीश कुमार के साथ साइकिल से घूमने निकल गया। वे दोनों जैसे ही बहेरा गांव में जरगो नदी के छलके पर पहुंचे ही थे कि साइकिल फिसल कर गिर गई। जिसमें दोनों नीचे नदी में चले गए। सतीश तो किसी तरह किनारे लग गया परंतु रितेश तेज बहाव में बह गया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बोले कांग्रेस नेता अजय राय - "राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एटम बम फोड़ा, अब हाइड्रोजन बम की बारी"
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चक गंभीरा पुलिस ने सबसे पहले जरगो बांध का गेट बंद करवाने के बाद घंटों की मशक्कत कर रितेश का शव खोज निकाला। पुत्र के मौत की सूचना मिलते ही मां के साथ साथ उसके ननिहाल वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। चुनार थाना अध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पानी में डूबने से बालक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।