Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में तस्‍करों ने छोड़ी तो बेवड़ों में लूट मच गई, नहर किनारे म‍िली सैकड़ों पाउच देशी शराब, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:04 PM (IST)

    मीरजापुर के नौगवां गांव में नहर किनारे देशी शराब के पाउच मिलने से ग्रामीणों में होड़ मच गई। ग्रामीणों ने बोरियों में भरकर शराब के पाउच ले गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि तस्कर पुलिस से डरकर शराब छोड़कर भाग गए।

    Hero Image
    ग्रामीणों ने शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    जागरण संवाददाता, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। ड्रमंडगंज क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन पहरी बस्ती में मंगलवार सुबह नहर किनारे सैकड़ों पाउच देशी शराब मिलने पर ग्रामीणों में चर्चा विषय बना हुआ है।नहर में बह रहे शराब की पाउच और नहर किनारे फेंके गए कार्टून से शराब के पाउच को अधिक से अधिक ले जाने की ग्रामीणों में होड़ लगी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों द्वारा बोरियों में भरकर शराब की पाउच ले जाने का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई है। इतने बड़े पैमाने पर शराब के पाउच को नहर किनारे तथा नहर में फेंके जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं होती रही।

    यह भी पढ़ें Deepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रात 11 बजे के करीब बनवां गांव की ओर से चार पहिया गाड़ी बड़ी तेजी से आई और नौगवां माइनर पुलिया पर करीब पांच मिनट रूकने के बाद तेजी से गड़बड़ा पुल की ओर चली गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि हो सकता है पुलिस की गश्त को देखते हुए चारपहिया वाहन से शराब ले जा रहे तस्कर डर के मारे नहर पर शराब की पेटी उतार कर चले गए हों।

    देखें वीड‍ियो

    वहीं नहर किनारे फेंकी गई देशी शराब की तीन अलग-अलग ब्रांड है जिसमें बंटी और बबली, विंडीज़ लाइम, दिलकश लिखा हुआ है। जिन पर सभी की पैकिंग डेट भी इसी वर्ष की लिखी हुई है।इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में पुरूषों के अलावा महिलाएं भी शराब की पाउच ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ेंNavratri 2025 : दस दिनों का होगा शारदीय नवरात्र, हाथी पर मां का आगमन, नवरात्र के दिनों में वृद्धि को माना जा रहा शुभ

    ग्रामीण अजय मिश्र, कमलेश पाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर फेंकी गई शराब की सैकड़ों पाउच कहां से आई इसकी जांच होनी चाहिए और शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में एसआइ अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि नौगवां गांव में नहर किनारे देशी शराब की पाउच बड़े पैमाने पर मिलने की जानकारी ग्रामीणों से मिली है, शराब की पाउच नहर पर कैसे पहुंची मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंVaranasi Flood Report : वाराणसी में गंगा का कहर जारी, बाढ़ से 90 गांव डूबे, हजारों लोग हो गए बेघर