UP News: अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा पर आरके जैन इंफ्रा कंपनी को टोल वसूली की जिम्मेदारी, अभी जांच जारी
Toll Plaza in Mirzapur अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा पर 120 करोड़ के घोटाले के बाद अब हरियाणा की आरके जैन इंफ्रा कंपनी को टोल वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले यह जिम्मेदारी कोलकाता की मंदीपा इंटर प्राइजेज कंपनी के पास थी। एनएचएआई ने बुधवार सुबह 8 बजे से ही आरके जैन इंफ्रा को टोल वसूली का काम सौंप दिया है।

संवाद सहयोगी, जागरण लालगंज (मिर्जापुर)। 120 करोड़ के घोटाले में अन्य टोल प्लाजा के साथ चर्चित लालगंज क्षेत्र के अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा से बड़ी खबर है। एनएचएआइ ने बुधवार को सुबह आठ बजे से कोलकाता की मंदीपा इंटर प्राइजेज कंपनी को हटाकर हरियाणा की आरके जैन इंफ्रा कंपनी को टोल वसूली की जिम्मेदारी मिल गई है।
नेशनल हाईवे 135 पर स्थित अतरैला शिवगुलाम समेत टोल प्लाजा पर हुए घोटाले के बाद एनएचएआई ने तत्कालीन शिवा बिल्डटेक कंपनी का टेंडर निरस्त कर उससे जुड़े 44 से अधिक बैंक खातों को पुलिस ने सीज कर दिया था।
उसकी बात नई कंपनी मंदीप एंटरप्राइजेज को टोल वसूली की जिम्मेदारी 14 फरवरी को दी गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से एक बार फिर मंदीपा इंटरप्राइजेज को हटाकर एनएचएआई ने हरियाणा की नई कंपनी आरके जैन इंफ्रा को टोल वसूली की जिम्मेदारी दे दी है।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त से वंचित रह गए 74 हजार किसान, ये रही बड़ी वजह
आरके जैन इंफ्रा एजेंसी कंपनी के जनरल मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि 13 लाख 85 हजार रुपये प्रति दिन की वसूली की टेंडर स्वीकृति हुई है। बुधवार सुबह से आरके जैन इंफ्रा ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर टोल वसूली का कार्य संभाल लिया। कंपनी के प्रबंधक अमित सिंह राणा की देखरेख में टोल प्लाजा पर वसूली का काम शुरू हो चुका है।
टोल प्लाजा। जागरण
बता दें कि 21 जनवरी को एसटीएफ द्वारा घोटाले का राजफाश होने के बाद चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पांचवें आरोपी के रूप में गिरफ्तारी सोमवार को हुई है। जांच तेज करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है जिसमें जांच प्रक्रिया चल रही है।
STF ने की थी तीन की गिरफ्तारी
बता दें की एसटीएफ द्वारा घोटाले की खुलासा के बाद तीन की गिरफ्तारी एसटीएफ ने किया था, जबकि चौथे आरोपी को लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद शिवा बिल्डटेक कंपनी ने टोल प्लाजा के मैनेजर समेत सभी कर्मचारियों की नई तैनाती कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- देश के 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ के घोटाले मामले में जांच तेज, 7 को नोटिस; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
लखनऊ व वाराणसी एसटीएफ के साथ लालगंज पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान कई संदिग्ध गतिविधियों और तकनीकी गड़बड़ियों का राजफाश हुआ है, जिनमें संबंधित के खिलाफ नोटिस भेजी जा रही है। इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी 42 टोल प्लाजा पर नोटिस की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।