यूपी के इस जिले में पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त से वंचित रह गए 74 हजार किसान, ये रही बड़ी वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से बीते 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किया। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने वाले 307896 के सीधे खाते में दो हजार रुपये की दर से 19वीं किस्त पहुंची। वहीं दूसरी तरफ जिले में फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवाने वाले 74896 किसान निधि से वंचित हो गए। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से बीते 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किया। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने वाले 3,07,896 के सीधे खाते में दो हजार रुपये की दर से 19वीं किस्त पहुंची। वहीं, दूसरी तरफ जिले में फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवाने वाले 74,896 किसान निधि से वंचित हो गए।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है। आधार, खतौनी और मोबाइल नंबर के साथ जन सेवा केंद्र (सीएससी) केंद्र पर संपर्क करके फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें।
उप कृषि निदेशक के अनुसार जनपद में 3,82,792 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य है, इसमें से 3,07,896 किसानों ने कार्य कराया है। तहसील चुनार में 1,19,082 में से 49,155, मड़िहान में 46,438 में से 19,719, लालगंज में 64,097 में से 25,348 और तहसील सदर में 1,53,175 के सापेक्ष 60,680 से अधिक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बना है।
E-KYC भी जरूर कहा लें
विकास खंड सीखड़ में 15717, नरायनपुर में 40540, जमालपुर में 41,938, मझवां में 22,206, पहाड़ी में 25,317, सिटी में 39,669, कोन में 17,670, छानबे में 48,968, पटेहरा में 27,140, राजगढ़ में 39,713 तथा लालगंज में 25,157 तथा हलिया में 38,192 से अधिक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाना है। उप कृषि निदेशक ने कहा कि ई केवाईसी भी अवश्य करा लें।
चंदौली में पीएम सम्मान निधि से वंचित रह गए 44 हजार किसान
उधर, चंदौली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से 44 हजार किसान वंचित रह गए हैं। इनमें ऐसे किसान शामिल हैं, जिन्होंने अपने ई-केवाईसी, खातों की केवाईसी, एनपीसीआइ (नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया) सीडिंग या भूलेख अंकन की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कराया।
.jpg)
जनपद में 2.57 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त 2.13 लाख से अधिक किसानों को मिली है। किसानों के खातों में सीडिंग कराने, केवाईसी, ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील व विकास खंड स्तरों पर शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने योजना से संबंधित अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया।
इसके लिए सभी किसानों को जागरुक भी किया गया। फिर भी ऐसे किसान वंचित रह गए, जिनके खाते की एनपीसीआइ, केवाईसी, आधार सीडिंग नहीं थे या ई-केवाइसी नहीं हुई है, इस कारण उनकी निधि की किस्त उनके खातों में नहीं पहुंची है। कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनकी दो या तीन किस्त तो मिल चुकी है लेकिन बाद में केवाईसी नहीं होने के कारण अन्य किस्तें रुक गईं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।