देश के 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ के घोटाले मामले में जांच तेज, 7 को नोटिस; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मीरजापुर के लालगंज क्षेत्र के अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा समेत देश के 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ से अधिक के घोटाले मामले में लालगंज पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। सात को नोटिस जारी किया गया था। आरोपी सभी टोल प्लाजा के खिलाफ नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

संवाद सहयोगी, लालगंज (मीरजापुर)। क्षेत्र के अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा समेत देश के 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ से अधिक के घोटाले मामले में लालगंज पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दिया है। आरोपी सभी टोल प्लाजा के खिलाफ नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। अभी सात को नोटिस जारी भी कर दिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
लालगंज पुलिस अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा सहित 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ के घोटाले के मामले में शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसी क्रम में सभी 42 टोल प्लाजा को नोटिस भेजने की कवायद शुरू है। अभी तक गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज व बरेली जनपदों में स्थित सात टोल प्लाजा पर नोटिस की कार्रवाई कर दी गई है।
इसके पहले एसटीएफ के खुलासा करने के बाद पुलिस ने चार को जेल भेज दिया, जिसमें राजस्थान में जनपद चित्तौड़गढ़ के थाना परसौली के विछोली गांव का रहने वाले सावन कुमार, जौनपुर जनपद के थाना सरायख्वाजा के फरीदाबाद के आलाेक कुमार सिंह (वर्तमान एसएसआर टावर-116-सी हरहुआ काजीसराय), मध्यप्रदेश के सीधी जिला थाना मझौली के कंजवार के मनीष मिश्र और प्रयागराज के मेजा थाना के परानीपुर के मैनेजर राजीव कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया गया है।
इन पर आरोप है कि टोल प्लाजा के बूथ कंप्यूटर में एनएचएआई के सॉफ्टवेयर के अतिरिक्त अलग से समानांतर सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर भारी पैमाने पर राजस्व की चोरी करते थे। इसमें पांचवें और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित जनपद के पुलिस की मदद लेते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
STF ने की थी तीन की गिरफ्तारी
बता दें की एसटीएफ द्वारा घोटाले की खुलासा के बाद तीन की गिरफ्तारी एसटीएफ ने किया था, जबकि चौथे आरोपी को लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद शिवा बिल्डटेक कंपनी ने टोल प्लाजा के मैनेजर समेत सभी कर्मचारियों की नई तैनाती कर दिया है।
लखनऊ व वाराणसी एसटीएफ के साथ लालगंज पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान कई संदिग्ध गतिविधियों और तकनीकी गड़बड़ियों का राजफाश हुआ है, जिनमें संबंधित के खिलाफ नोटिस भेजी जा रही है। इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी 42 टोल प्लाजा पर नोटिस की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
महाकुंभ के दौरान अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा पर रिकॉर्ड, वाहन का हुआ आवागमन
लालगंज थाना क्षेत्र के अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा पर महाकुंभ के मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी के बाद से अभी तक रिकॉर्ड संख्या में वाहन पहुंचे हैं। एक से 12 फरवरी तक रिकॉर्ड 94708 वाहन टोल प्लाजा से क्रॉस हुए हैं। इससे दो करोड़, 46 लाख, 73 हजार 825 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जो अभी तक के वसूली से काफी ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।