Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, काटे गए कई बकायेदारों के कनेक्शन; स्मार्ट मीटर पर उठी जांच की मांग

    UP Electricity यूपी में बिजली विभाग ने बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मीरजापुर के दीपनगर विद्युत पावर हाउस अंतर्गत तीन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। वहीं सोनभद्र जिले में स्मार्ट मीटर में बिना केबल लगाए उपभोक्ताओं से हस्ताक्षर कराए जाने का मामला सामने आया है। कई उपभोक्ताओं ने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। दीपनगर विद्युत पावर हाउस अंतर्गत तीन बड़े विद्युत बकायेदारों से रुपये जमा नहीं होने पर शुक्रवार को कनेक्शन काट दिया गया। दीपनगर विद्युत पावर हाउस अंतर्गत विंध्य स्टोन पथरौर 6,86,816 रुपये, फूलचंद गुप्ता 1,10,090 रुपये, आर्या विंध्य सागर आईटीआई 3,02,401 रुपये बकाया जमा नहीं होने पर एसडीओ सुमित कुमार यादव अवर अभियंता रमा शंकर व टीम के साथ स्थल पर पहुंचे और कनेक्शन विच्छेदन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीओ सुमित कुमार यादव ने बताया कि ग्रीष्म कालीन व्यवस्था को देखते हुए पावर हाउस अंतर्गत 16 ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि किया गया है। ओटीएस योजना की समयावधि 15 फरवरी तक शासन द्वारा किया गया है जिसका उपभोक्ता लाभ उठाएं। शुक्रवार को 170 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया जिनसे 35 हजार रुपये जमा कराया गया।

    स्मार्ट मीटर में बिना केबल लगाए कराया जा रहा हस्ताक्षर, आक्रोश

    वहीं सोनभद्र जिले में स्मार्ट मीटर में बिना केबिल लगाए उपभोक्ताओं से हस्ताक्षर करा लिया जा रहा है। बाद में विभाग की ओर से 20 मीटर निश्शुल्क केबल लगाने की जानकारी मिलने पर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। कई उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता को पत्र लिखकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। जिले में प्री पेड के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। तीन साल में 3.20 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।

    राबर्ट्सगंज के नगरीय क्षेत्र में 18,000 उपभोक्ताओं को चिह्नित कर मीटर लगाए जा रहे हैं। इसे दिसंबर तक पूरा करने के लिए लक्ष्य था। अब तक लगभग 11,000 उपभोक्ताओं के घर प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाए जा सके हैं। इसमें कार्यदायी संस्था जीएमआर के कर्मचारियों की ओर से स्मार्ट मीटर लगाकर 20 मीटर केबिल बिना जोड़े ही फार्म पर हस्ताक्षर करा लिया जा रहा है। अब विभाग की ओर से निश्शुल्क केबिल लगाने के प्राविधान की जानकारी मिलने पर उपभोक्ता अपने ठगा महसूस कर रहे हैं।

    कई उपभोक्ता कंपनी के कर्मचारियों की कारगुजारी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं। स्मार्ट मीटर में केबिल नहीं लगाया गया 11 अगस्त को मेरा पुराना मीटर बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया। उसमें विभाग की ओर निर्गत निश्शुल्क 20 मीटर केबिल नहीं लगाया गया। इससे मैं मीटर रीडिंग नहीं समझ पा रहा हूं। इससे बिजली बिल जमा करने में असुविधा हो रही है।

    अनूप कुमार, डिविजनल मैनेजर, कार्यदायी संस्था जीएमआर ने बताया

    कलाम, नई बस्ती, राबर्ट्सगंज कुछ महीने पहले केबिल की उपलब्धता नहीं थी। कुछ जगहों पर नहीं लग सका है। अब केबिल का स्टाक आ गया है। सभी जगह लगाया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा में बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी मौलानाओं के संपर्क में हैं युवा; मोबाइल से मिली संदिग्ध चैट