Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी ने प्रेम‍िका के होने वाले पत‍ि को भेज द‍िया आपत्ति‍जनक वीड‍ियो, टूटी शादी तो युवती ने दे दी जान

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 12:03 PM (IST)

    सोनभद्र के एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो को दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के होने वाले पति के मोबाइल पर भेज दिया। जिससे युवती की शादी टूट गई। इससे परेशान युवती ने विषैला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कहा क‍ि जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    प्रेमि‍का के होने वाले पत‍ि के मोबाइल में भेजा आपत्त‍िजनक वीड‍ियो।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। सोनभद्र के युवक ने प्रेमिका के आपत्तिजनक वीडियो को युवती के होने वाले पति के मोबाइल पर भेज दिया। इससे युवती की शादी टूट गई। परेशान पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने राबर्ट्सगंज के आरोपित अंश प्रजापति व गौतम आर्या के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अहरौरा थाने के उप-निरीक्षक विजय शंकर यादव ने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    शादी की डेट नहीं हुई थी तय

    पीड़िता के पिता ने अहरौरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अंश प्रजापति ने उसकी पुत्री को प्रेमजाल में फंसा लिया था। उसने अपने दोस्त गौतम आर्या के सहयोग से बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इसी बीच बेटी की शादी अदलहाट क्षेत्र में तय हो गई, लेकिन शादी की तिथि तय नहीं हुई थी।

    फोन पर भेजा आपत्ति‍जनक वीड‍ियो

    इसी बीच अंश प्रजापति व उसके दोस्त ने बेटी के होने वाले पति का मोबाइल नंबर पता करके 28 और 30 जनवरी के बीच उसके व्‍हॉट्सऐप पर आपत्तिजनक वीडियो भेज दिया, जिससे बेटी की शादी टूट गई। इससे झुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

    मायके में रह रही विवाहिता ने दी जान

    जिगना क्षेत्र के विहसड़ा कला गांव में बुधवार की भोर में मायके में रह रही अंकिता उर्फ मोनू ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    अशोक वर्मा की पुत्री अंकिता उर्फ मोनू की शादी दो दिसंबर 2024 को हावड़ा के सलकिया गांव में अजय उर्फ बंटी के संग हुई थी। शादी के चौदह दिन बाद 16 दिसंबर को मायके वाले विदाई कराकर घर लेकर आ गए। विवाहिता का पति बिहार के पटना शहर में रहकर बेंत की कुर्सी मेज आदि बनाने का काम करता है ।

    मृतका की मां नीलम ने रोते हुए बताया कि एक ही कमरे में हम सभी लोग सो रहे थे। चार बजे भोर में पिता उठकर शौच करने के बाद वापस लौटे तो बेटी को फंदे से लटकता देख चिखने-चिल्लाने लगे और उसे तत्काल उतारकर पीएचसी सर्रोई ले गए, जहां डॉक्‍टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया कि शादी के बाद से ही बेटी का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। हमेशा गुमशुम रहती थी। न किसी से बात करती थी। साथ ही ससुराल नहीं जाने की जिक्र किया करती थी। एक बहन व एक भाई में वह छोटी थी। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी के हाथ-पैर बांधकर शरीर के कई हिस्सों पर गर्म चिमटा से दागा, हालत गंभीर; आरोपी ग‍िरफ्तार