Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namami Vindhyavasini: मीरजापुर समेत विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं की तैयारी, महज 500 मीटर के दायरे में विंध्य धाम

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 03:35 PM (IST)

    अमृत भारत योजना के तहत मीरजापुर व चुनार रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया पार्किंग स्टेशन की भव्य इमारत यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास फुट ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे की तैयारियों ने पर्यटकों के लिए सुविधा में किया है व्यापक स्तर पर इजाफा

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। Namami Vindhyavasini: श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिहाज से रेलवे की ओर से व्यापक स्तर पर जीर्णोद्धार के कार्य किए जा रहे हैं। हाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 41 हजार करोड़ की लागत से मीरजापुर और चुनार स्टेशन समेत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास व 1500 आरओबी व अंडर के लिए वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्पष्ट किया था कि पाई-पाई जोड़कर रेलवे का विकास कराया जा रहा है। इसी को लेकर 41 हजार करोड़ की लागत से 554 स्टेशनों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है। इसमें दिव्यांग, बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसी के मद्देनजर मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर समारोह भी आयोजित हो चुका है।

    मीरजापुर रेलवे स्टेशन 34.25 करोड़ और चुनार स्टेशन को 19.9 करोड़ रुपये से उच्चीकरण किया जाएगा। साथ ही 70.77 करोड़ की लागत से निर्मित तीन रेलवे ओवरब्रिज एवं अंडरपास का लोकार्पण किया गया है। अंडरपास व ओवर ब्रिज चुनार के कजरहट, देवाही व विरोही में निर्मित किए गए हैं।

    अमृत भारत स्टेशन पर रुफ प्लाजा, रेल कोच रेस्टोरेंट के साथ इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा होगी। वेटिंग हाल बनेंगे तथा इसके साथ ही स्टेशनों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग स्टैंड भी बनाए जाएंगे। 

    क्या होगी सुविधा

    अमृत भारत योजना के तहत मीरजापुर व चुनार रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन की भव्य इमारत, यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास, फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढी, लिफ्ट के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वहीं विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बाहर पुराने हो चुके शेड को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।

    विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे करीब विंध्याचल स्टेशन धाम से महज पांच सौ मीटर यानी पैदल रास्ते पर ही है। यहां से धाम की पहुंच सुगम होने से स्टेशन के विकास को अधिक महत्व दिया जा रहा है। लगातार परिसर में चल रहा निर्माण आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Namami Vindhyavasini: मिरजापुर में कारोबार को संगठित करने और मंच देने की जरूरत, हौसलों को पंख जरूरी

    नमामि विंध्‍यवासिनी मीरजापुर: पर्यटन के पटल पर छा जाने को आतुर हैं विंध्य क्षेत्र के छिपे हुए सौंदर्य, वाराणसी से मात्र 60 KM दूर