मेघा मेले के चलते मीरजापुर में दो जनवरी से 15 फरवरी तक रहेगा रूट डायवर्जन, इन वाहनों की होगी नो एंट्री
प्रयागराज में माघ मेले के कारण मीरजापुर में 2 जनवरी से 15 फरवरी तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था प्रयागराज और विंध्याचल धाम ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन तीन जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक होगा।
प्रयागराज से सटे सीमावर्ती जनपद होने के कारण माघ मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही प्रयागराज से वापस विंध्याचल धाम आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गो में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए स्नान तिथि से एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक भारी वाहनों के रूट डायवर्जन रहेगा।
1. औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज, विंध्याचल, जिगना होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को औराई/गोपीगंज से वाया राजातालाब, टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जहां से ये वाहन एनएच 35 व 135 (रीवां-वाराणसी हाइवे) का उपयोग कर हनुमना होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
2. औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज होते हुए सोनभद्र व रीवां की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वाया औराई, राजातालाब, टेंगरा मोड़, सुकृत बॉर्डर होते हुए सोनभद्र, चुनार, लालगंज होते हुए रींवा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
3. घोरावल व हिंदुवारी मोड़ से वाया मड़िहान होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को हिंदुवारी मोड़ से नरायनपुर तिराहा, टेंगरा मोड वाराणसी व चुनार, लालगंज होते हुए भेजा जाएगा।
4. केवल एनएच-135-(रीवां-वाराणसी हाईवे) पर ही भारी व कामर्शियल वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी। हिंदुवारी मोड़, सोनभद्र से नरायनपुर तिराहा पर भी भारी वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी।
5. ऐसे भारी वाहन जिनको सामान की आपूर्ति के लिए मीरजापुर शहर में ही आना है, उन वाहनों को यातायात का दबाव कम रहने की दशा में रात्रि 12 बजे से चार बजे तक रामटेक चौराहा बरकछा से शहर में प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- आ गया नया आदेश: अब सरकारी अस्पतालों में घूमते दिखे आवारा कुत्तों तो प्रभारी चिकित्सक होंगे जिम्मेदार
इन मार्गो पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा
- गोपीगंज/औराई से चील्ह तिराहा होते हुए वाया शास्त्री ब्रिज मीरजापुर की तरफ ।
- समोगरा व बरकछा से बथुआ तिराहे की तरफ ।
- जिगना, गैपुरा चौराहा, विंध्याचल से नटवां तिराहे की तरफ ।
- थाना लालगंज से मांडा/गैपुरा चौराहा की तरफ ।
- दुर्जनीपुर से कोराव-प्रयागराज की तरफ।
डायवर्जन से यह वाहन रहेंगे मुक्त
माघ मेला दौरान डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेंसी वाहन (एंबुलेंस, पेट्रोलियम, गैस, डेयरी आदि) मुक्त रहेंगे।
इन तिथियों पर डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी
- पौष पूर्णिमा स्नान के दिन दो जनवरी की सुबह छह बजे से चार जनवरी रात दस बजे तक।
- मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या स्नान के दिन 14 जनवरी सुबह छह से 19 जनवरी रात दस बजे तक ।
- बसंत पंचमी स्नान के दिन 22 जनवरी प्रातः छह बजे से 24 जनवरी रात 22 बजे तक।
- माघी पूर्णिमा स्नान के दिन 31 जनवरी की सुबह छह दो फरवरी की रात दस बजे तक ।
- महाशिवरात्रि स्नान के दिन 14 फरवरी की सुबह छह से 16 फरवरी रात दस बजे तक।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।