मुुंगेर से असलहा लाकर मीरजापुर सोनभद्र और वाराणसी में बेचने वाले छह तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर पुलिस ने असलहा तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल तमंचे मैगजीन और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बिहार के मुंगेर से असलहा लाकर बेचते थे। खरीदार इन हथियारों का इस्तेमाल पट्टीदारों की हत्या करने और प्रधानी चुनाव में दबदबा बनाने के लिए करना चाहते थे।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। कटरा कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के 11 तखवां पुलिया के पास से बिहार के मुंगेर से लाकर असलहों की तस्करी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के छह आरोपितों को दबोचने में सफलता पाई है।
इनके पास से 32 बोर के तीन पिस्टल, 12 बोर एक तमंचा, 315 बोर का एक तमंचा, तीन मैगजीन, छह मोबाइल व सात कारतूस बरामद हुए है। इन असलहों को खरीदकर कोई अपने पट्टीदार की हत्या करना चाहता था तो कई प्रधानी के चुनाव में अपना दबदबा बनाना चाहता था।
यह भी पढ़ें : काशी में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की घोषणा, अब 500 रुपये के स्टांप पर ही किराएदारी
इससे पहले कि असलहा खरीदने वाले लोग अपने मकसद में कामयाब हो पुलिस ने उनको दबोच लिया। सभी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। ये बातें अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में रविवार को बताई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ असलहा तस्कर जनपद सहित दूसरे जिले में बिहार के मुंगेर से असलहा लाकर बेचने का काम कर रहे है। जिससे बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। जानकारी पर मेरे नेतृत्व में कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, एसओजी प्रभारी राजीव सिंह व सर्विलांस प्रभारी मानदेंद्र सिंह सुराग सरसी में लग गए। शनिवार रात क्षेत्र के 11 तखवा लोहंदी के पास कुछ युवक के इकट्ठा होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बेटी की मौत, आटो में ही बच्ची को दिया था जन्म
सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 32 बोर के तीन पिस्टल, 12 बोर का एक तमंचा, 315 बोर का एक तमंचा, तीन मैगजीन, छह मोबाइल व सात कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों में देहात कोतवाली के अर्जनुपर गांव के रहने वाले संदीप कुमार बिंद, इसी कोतवाली के अर्जुनपुर नएपुरवा गांव के रहने वाले अरविंद कुमार बिंद, इसी गांव के देव प्रकाश बिंद, वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्र के कंदवा गांव के रहने वाले आशीष कुमार बिंद, देहात काेतवाली के खरहरा गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ खेसारी बिंद व सोनभद्र जनपद के कर्मा थाना क्षेत्र के सहदईया बैड़ाड़ गांव के रहने वाले सूरज बिंद शामिल है।
यह भी पढ़ें : स्कूल में छात्र पर फेंका चावल का गरम मांड, हेडमास्टर ने बच्चे को दी चुप रहने की धमकी, देखें वीडियो...
पूछताछ में मुख्य आरोपित संदीप बिंद व अरविंद बिंद ने बताया कि वे लोग बिहार के मुंगेर से असलहा कम दामों पर खरीदकर लाते है। जिसे वाराणसी, मीरजापुर व सोनभद्र में ग्राहक सेट करके बेच देते है। उनके अलावा पकड़े गए चार आरोपितों को भी असलहा बेचे है। बेचे गए असलहे से अच्छे रुपये मिलते है। जिसको आपस में बांट लेते है। पुलिस की इस कामयाबी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेने बर्मा ने 15 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।