मीरजापुर में फैला मतांतरण का मकड़जाल, महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा
मीरजापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र में मतांतरण की सूचना पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डवक चौकी क्षेत्र में महबूब आलम के मकान में चल रहे भारतीय मानवाधिकार परिषद के कार्यक्रम में हुई। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने इस गतिविधि का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के डवक चौकी क्षेत्र में रविवार को मतांतरण की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह मामला महबूब आलम के मकान में भारतीय मानवाधिकार परिषद के बैनर के तहत चल रहे मतांतरण के खेल से जुड़ा हुआ है।
स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्यों के मौके पर पहुंचने के बाद इस ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीबों के मतांतरण का खेल खुलकर सामने आया। जानकारी के अनुसार, इस सभा में लगभग पचास लोग शामिल थे, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे। यह सभा चंदौली जनपद की सीमा के निकट स्थित डवक कस्बे में आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें : अयोध्या का किशोर मोहब्बत में हुआ नाकाम तो यू-ट्यूब चैनल देख युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
गिरफ्तार किए गए चार लोगों में एक महिला भी शामिल है, जो इस मतांतरण के आयोजन में सक्रिय रूप से लिप्त थी। पुलिस ने बताया कि यह आयोजन भारतीय मानवाधिकार परिषद के नाम पर किया जा रहा था, जो कि एक विवादास्पद संगठन भी है। स्थानीय लोगों ने जब इस गतिविधि को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने बताया कि यह मतांतरण का खेल लंबे समय से चल रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की जागरूकता के कारण इसे समय रहते रोका जा सका। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पुलिस लाइन क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू
स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस प्रकार के मतांतरण के प्रयास समाज में अस्थिरता पैदा कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे आयोजनों पर कड़ी नजर रखी जाए और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस घटना ने क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को भी प्रभावित किया है। कई स्थानीय निवासियों ने इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इस प्रकार के मतांतरण के प्रयासों से समाज में विभाजन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बीएचयू को छोड़कर किसी भी सरकारी अस्पताल में जले मरीजों के लिए सुविधा नहीं
चंदौली जनपद के बबुरी थाना के रघुनाथपुर गांव के मूल निवासी एवं वर्तमान पता थाना क्षेत्र के डवक निवासी ओमकार नाथ केशरी ने थाने में तहरीर देकर चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के रामपुर चमरही निवासी पति और पत्नी चंदन राम एवं ऋषु और चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने निवासी रामलोचन, बबुरी के सिकरी निवासी जगदीश राम एवं लाइनमैन बबुरी रविंद्र सिंह मौर्य के खिलाफ तहरीर देकर रूपये का प्रलोभन देकर मतांतरण करने का आरोप लगा कार्रवाई किए जाने की मांग किया।
तहरीर के माध्यम से बताया कि मेरे मकान के बगल में बबुरी निवासी मुस्लिम समुदाय के महबूब आलम के मकान में कुछ लोग बैठकर हिंदुओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे। उन लोगों ने मुझे भी बुलाया और अपने पास बैठाकर धन का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगे। मेरे मना कर देने पर अन्य प्रकार की लालच देने लगे। यह लोग गरीब हिंदुओं को धन का लालच देकर गुमराह कर मतांतरण कराने का कार्य कर रहे है। इस पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को मतांतरण की जानकारी मिली है पुलिस जांच कर रही है एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।