Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में गंगा के जलस्‍तर की दुश्‍वारी बरकरार, पानी में नहाते समय युवक की डूबकर मौत

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 01:06 PM (IST)

    Flood In Mirzapur मीरजापुर ज‍िले में बाढ़ का कहर अनवरत जारी है। बाढ़ का पानी अब धीरे धीरे बढ़ रहा है लेक‍िन चुनौत‍ियां जस की तस बनी हुई हैं। माना जा रहा है क‍ि यही रुख अगर सप्‍ताह भर तक और रह गया तो ज‍िले में फसलों को नुकसान भी होगा।

    Hero Image
    मीरजापुर में बाढ़ से स्‍थ‍िति‍यां चुनौतीपूर्ण होती जा रही हैं।

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर)। ज‍िले में नए इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के साथ ही गंगा का बढ़ाव भले ही स्थिर होने की ओर हो लेक‍िन बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वालों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार की रात धीमी गति से जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को चुनार नगर की अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनार नगर के भरपुर से बाजार जाने वाला मुख्य मार्ग, स्टेट बैंक कचहरी रोड, बालूघाट-पक्का पुल मार्ग और टेकोर- आश्चर्य कूप मार्ग, सरैया मार्ग इत्यादि पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। स्थानीय लोगों को जरूरी सामान लाने-ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारोबारी गत‍िवि‍ध‍ियां थमने के साथ ही अब कुछ क्षेत्रों में पलायन की स्‍थ‍ित‍ियां बनने लगी हैं।

    यह भी पढ़ें Flood in Varanasi : बीएचयू ट्रामा सेंटर तक पहुंचा पानी, गल‍ियों में चली नाव, पांच हजार लोग बाढ़ राहत श‍िवि‍र पहुंचे

    मीरजापुर ज‍िले में ढाब और सीखड़ इलाका पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुका है, जिससे वहां का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। लोग घरों में कैद हैं और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी कठिन होता जा रहा है। कई स्थानों पर प्रशासन की ओर से नावों की व्यवस्था की गई है, परंतु वह भी नाकाफी साबित हो रही है। खेतों में पानी भरने से फसलें प्रभाव‍ित हो चुकी हैं तो दूसरी ओर धान की फसल के बाद सब्‍ज‍ियों की खेती भी प्रभाव‍ित होने की ओर है। 

    यह भी पढ़ेंVaranasi Weather Report : पूर्वांचल में बादलों ने ग‍िराया पारा, जानें दोबारा बरसात आख‍िर कब होगी

    बाढ़ के पानी में नहाते समय युवक की डूबकर मौत

    चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरपुर कजिया में जरगो नदी के बाढ़ के पानी में नहाते समय एक 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे की है। चुनार के पीरवाजी शहीद मोहल्ला निवासी विजय उर्फ भानु मद्धेशिया के पुत्र बीस वर्षीय पुष्कर गुप्ता उर्फ छोटू अपने दोस्तों के साथ भरपुर मोहल्ले गया था। वहां वह जरगो नदी के बाढ़ के पानी में नहाने लगा।

    नहाने के दौरान ही अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। युवक को डूबता देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया और आनन -फानन अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

    यह भी पढ़ें बाढ़ और भारी बारिश ने आम नागर‍िकों को ही नहीं भारतीय रेल को भी चौंकाया, रेलवे करेगी अब यह उपाय