Murder in Muzaffarnagar : 24 साल के युवक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव खेत में मिला
Murder in Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक रविवार रात कावड़ यात्रा देखने गया था और वापस नहीं लौटा। इसके बाद स्वजन ने गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उसकी काल डिटेल्स निकलवा रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, मंसूरपुर (मुजफ्फरनगर)। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक की गर्दन के अलावा पेट पर भी चाकू से प्रहार करने के निशान मिले हैं। युवक रविवार रात मंसूरपुर में अपने घर से कावड़ यात्रा देखने के लिए आया था। स्वजन ने तहरीर दे दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार को हुई चिंता
गांव खानूपुर की गीता विहार कालोनी निवासी 24 वर्षीय अनुज पुत्र विनोद कुमार रविवार रात आठ बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह हाईवे पर कांवड यात्रा देखने जा रहा है। देर रात करीब 12 बजे जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके स्वजन को चिंता हुई। उन्होंने उसका मोबाइल नंबर मिलाया तो वह स्विच आफ था।
स्वजन रातभर करते रहे तलाश
स्वजन ने रातभर अनुज को आसपास क्षेत्रों के साथ संभावित जगह तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार सुबह आठ बजे अनुज के भाई अंकुर ने मिल मंसूरपर स्थित गुरुकुल के पास वाले रास्ते पर जाकर देखा तो उसकी चप्पले पड़ी हुई मिली। उसने स्वजन को इसकी सूचना दी।
काल डिटेल्स निकलवा रही पुलिस
स्वजन ने खेतों में आसपास तलाश किया तो पुराने शराब ठेके के पास अनुज की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। अनुज की गला रेतकर हत्या की गई थी। उसके पेट पर चाकू से कई जगह प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। युवक के भाई अंकुर ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुभाष अत्री ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। युवक का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया है। उसकी काल डिटेल्स निकलवाई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar : कांवड़ शिविर से आइफोन चोरी करता युवक सीसीटीवी में कैद, आरोपित की कांवड़ियों ने की धुनाई
हादसे में घायल युवक की मौत
संवाद सूत्र, जागरण, मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के गांव शुक्रतारी निवासी 18 वर्षीय युवक विपिन बीती आठ जुलाई को चचेरे भाई बिट्टू के साथ मुजफ्फरनगर अस्पताल में मरीज को देखने जा रहा था। जैसे ही वह जटमुझेड़ा सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तभी बेसहरा गोवंश से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें वहर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मुज़फ्फरनगर अस्पताल ले जाया गया जहां से मेरठ के बाद दिल्ली अस्पताल मे भर्ती कराया गया। रविवार की रात दिल्ली में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।