Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar : कांवड़ शिविर से आइफोन चोरी करता युवक सीसीटीवी में कैद, आरोपित की कांवड़ियों ने की धुनाई

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:34 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के झांसी की रानी क्षेत्र में स्थित एक शिविर में कांवड़ियों ने एक व्यक्ति को आईफोन चोरी करते हुए पकड़ लिया। उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। आरोपित का फोन चोरी करते वीडियो वायरल हो गया है। कांवड़ियों ने आरोपित को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कांवड़ शिविर से आइफोन चोरी करता युवक सीसीटीवी में कैद (वीडियो ग्रैब)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। कांवड़ शिविरों में भी चोर सक्रिय हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी क्षेत्र में स्थित कांवड़ शिविर में सामने आया है। कांवड़ियों ने आइफोन चोरी करते आरोपित को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। आरोपित का चोरी करते वीडियो भी वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में दिखता आरोपित (वीडियो ग्रैब) जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    यह है मामला

    सोमवार को शिविर में विश्राम कर रहे कांवड़िये का एक आरोपित ने आइफोन चोरी कर लिया गया। आरोपित चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कांवड़ियों ने आरोपित की पकड़कर जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप है कि एक दिन पहले से ही आरोपित युवक शिविर की रेकी कर रहा था। उसे पर शराब पीने का भी आरोप लगाया गया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

    महिला को गन्ने के खेत में खींचने वाला आरोपित गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, जागरण, भोपा (मुजफ्फरनगर)। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने दी तहरीर में बताया था कि रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे वह जंगल से पशुओं का चारा लेकर घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में साकिब पुत्र मेहरबान निवासी गांव नंगला बुजुर्ग स्कूटी से वहां आया और महिला का मुंह बंद कर जबरदस्ती गन्ने के खेत में खींच लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया।

    विरोध कर शोर मचाने पर एक राहगीर को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गया। रास्ते से गुजर रही डायल 112 पुलिस की गाडी को रोककर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को आरोपित साकिब को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।