Meerut News: 1500 रुपये के लिए हैवान बना युवक, नाना को छुरी से गोदकर उतारा मौत के घाट
यूपी के मेरठ में 1500 रुपये के लेनदेन में एक युवक ने सरे बाजार छुरी से गोदकर अपने नाना के भाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। घटना बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीओ कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना के चार घंटे बाद ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। 1500 रुपये के लेनदेन में एक युवक ने सरे बाजार छुरी से गोदकर अपने नाना के भाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। घटना बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीओ कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को मर्चरी भिजवा। पुलिस ने घटना के चार घंटे बाद ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रह्मपुरी के पूर्वा इलाही बख्श जाटव गेट निवासी 65 वर्षीय सूफी ग्यासूद्दीन पुत्र हाजी बाबू की लिसाड़ी गेट चौराहे पर कपड़े की दुकान है। ग्यासूद्दीन अविवाहित है। दुकान पर उसके पास छोटे भाई नवाबूद्दीन का नाती कासिफ पुत्र आसिफ निवासी ऊंचा सद्दीकनगर आता रहता था। कासिफ दुकान की उधारी भी लाकर ग्यासूद्दीन को देता था। कासिफ ने एक ग्राहक से 1500 रुपये लाकर नाना को बताए बिना अपने पास रख लिए थे।
ग्यासूद्दीन रविवार को ट्यूबवेल तिराहा निवासी अपनी बहन जुबैदा के घर गया था। शाम की नमाज पढ़ने के बाद वह तिराहे स्थित राजधानी किराना स्टोर से रोजा इफ्तारी का सामान खरीदने के लिए रूक गए। इसी दौरान कासिफ अपने दो दोस्तों संग वहां पहुंचा तो ग्यासूद्दीन ने उससे ग्राहक से लाए गए 1500 रुपये मांगे।
जिसको लेकर उनके बीच बहस हो गई। कासिफ नाराज होकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह छुरी लेकर वहां पहुंचा और सरे बाजार ग्यासूद्दीन के पेट और कमर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद कासिफ वहां से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार सहित लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ग्यासूद्दीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष का कहना है कि मृतक ग्यासूद्दीन के भतीजे इरशाद की तहरीर पर कासिफ को नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कासिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
बुजुर्ग चीखता रहा, कोई बचाने नहीं आया
बेखौफ कासिफ ने सरे बाजार नाना के भाई ग्यासूद्दीन पर छुरी से ताबड़तोड़ कई वार किए। नाना बचाओ-बचाओ चीखता रहा, लेकिन कासिफ का रूप देखकर वहां मौजूद लोगों में से कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। जब वह सड़क पर गिर पड़े तो कासिफ दोस्तों संग आराम से वहां से फरार हो गया। इस दौरान कासिफ को पकड़ने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया।
दिनभर रोजे से रहा ग्यासूद्दीन, इफ्तारी से पहले ही कर दी हत्या
रविवार को रमजान का पहला रोजा था। ग्यासूद्दीन ने भी रोजा रखा हुआ था। शाम सवा पांच बजे की नमाज पढ़ने के बाद वह रोजा इफ्तारी के लिए खरीदारी करने के लिए दुकान पर खड़े थे। उन्हें क्या पता था कि यह उनका पहला और आखिरी रोजा है। जिस भतीजी के बेटे पर वह पूरा भरोसा करते थे उसी ने उनकी छुरी से गोदकर हत्या कर दी। ग्यासूद्दीन की हत्या से उसके भाई-भाभी और भतीजे गमजदा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।