Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : पत्नी ने पति से कह दिया- 'आप काम पर क्यों नहीं जाते', बस फिर क्या था- पुलिस तक पहुंच गई बात

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 07:13 PM (IST)

    Meerut News पत्नी ने अपने पति से काम पर जाने को कह दिया तो पति को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने पत्नी को जमकर पीटा। इतना ही नहीं पीटने के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। वहीं अब लड़की के घर वालों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Meerut : पत्नी ने पति से कह दिया- 'आप काम पर क्यों नहीं जाते'

    संवाद सूत्र, सरूरपुर : Husband Wife Fight अक्सर आपने अधिकांश मामले दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट या फिर परिवार में पैसे के लेनेदेन को लेकर झगड़े की बात सुनी होगी। लेकिन थाना क्षेत्र के पाथौली गांव में एक नया मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब पत्नी ने अपने पति को काम पर जाने के लिए कहा। इस पर पति और उसके घरवालों ने विवाहिता से ही मारपीट कर घर से निकाल दिया। यह मामला शनिवार का बताया गया है। थाने में दी तहरीर में पाथौली निवासी अंजली पुत्री यशपाल ने बताया कि उसकी शादी साढ़े तीन वर्ष पूर्व मवाना के गांव अगवानपुर निवासी युवक से हुई थी।

    इसके कुछ दिन बाद ही अंजली ने अपने पति को घर से बाहर रहकर काम करने की बात कही थी। आरोप है कि जो ससुरालियों को सही नहीं लगती थी और आए दिन इसी बात को लेकर झगड़ा होता था

    आरोप है कि शनिवार को अंजली ने फिर से अपने पति को काम करने के लिए बोल दिया। इस पर आरोपित पति ने जेठ व सास के साथ मिलकर मारपीट के बाद विवाहिता को घर से निकाल दिया। जानकारी पर मायके पक्ष के लोग पीड़िता को अपने साथ ले आए और सोमवार शाम को थाने में जाकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।