Farrukhabad: कोर्ट में सुनवाई के दौरान बहस कर रहा था वकील, दबंग युवक ने तान दी पिस्टल, जानिए फिर क्या हुआ
अपर जिला जज एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की विशेष न्यायाधीश महेंद्र सिंह के कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने खिलाफ पड़े मुकदमे में बहस कर रहे अधिवक्ता के पीछे से एक दबंग युवक ने पिस्टल लगाकर बहस न करने की चेतावनी दी। यह देखकर पीछे खड़े एक अधिवक्ता ने युवक से हाथापाई कर उसकी पिस्टल छीनकर डायस पर रख दी।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। अपर जिला जज एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की विशेष न्यायाधीश महेंद्र सिंह के कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने खिलाफ पड़े मुकदमे में बहस कर रहे अधिवक्ता के पीछे से एक दबंग युवक ने पिस्टल लगाकर बहस न करने की चेतावनी दी। यह देखकर पीछे खड़े एक अधिवक्ता ने युवक से हाथापाई कर उसकी पिस्टल छीनकर डायस पर रख दी।
इसी बीच आरोपित युवक के समर्थक अधिवक्ता भी उसके पक्ष में हाथापाई करने लगे और पिस्तौल उठाकर आरोपित के साथ कोर्ट के पिछले दरवाजे से भाग गए। शोर शराबा सुनकर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद मुकदमे के वादी अखिलेश सागर को फिलहाल पूछताछ के लिए रोक लिया है। पीड़ित अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला ने घटना के संबंध में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।
एसपी के आदेश पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिले के मोहम्मदाबाद स्थित माडल शंकरपुर गांव में एक सोनी नाम की महिला ने अपने ही गांव के वीरेंद्र उर्फ बउआ, रावेंद्र, सतेंद्र व करन के खिलाफ एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 18 अगस्त को उनके स्वजन के साथ आरोपितों ने मारपीट की थी। जिसका मुकदमा दर्ज कराया है। 19 अगस्त को वह लोहिया अस्पताल से मेडिकल परीक्षण कराकर लौट रही थी। रास्ते में आरोपित उसे व बच्चों को पीटने लगे। जान बचाकर व वह घर में घुसी तो घर में घुसकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।