Muzaffarnagar: मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, मामले में नहीं मिली कोई तहरीर
थाना क्षेत्र के भूराहेडी गांव में शनिवार की तड़के मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर जांच की। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के तीन बजे भूराहेड़ी में अज्ञात युवकों द्वारा गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।
संवाद सूत्र, पुरकाजी। थाना क्षेत्र के भूराहेडी गांव में शनिवार की तड़के मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर जांच की। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के तीन बजे भूराहेड़ी में अज्ञात युवकों द्वारा गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग करने वाले युवकों ने कई राउंड फायरिंग की और फायरिंग कर धमात रास्ते की ओर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।