Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar: मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, मामले में नहीं मिली कोई तहरीर

    By Bhushan PalEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 06:20 PM (IST)

    थाना क्षेत्र के भूराहेडी गांव में शनिवार की तड़के मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर जांच की। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के तीन बजे भूराहेड़ी में अज्ञात युवकों द्वारा गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    भूराहेडी गांव में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

    संवाद सूत्र, पुरकाजी। थाना क्षेत्र के भूराहेडी गांव में शनिवार की तड़के मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर जांच की। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के तीन बजे भूराहेड़ी में अज्ञात युवकों द्वारा गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग करने वाले युवकों ने कई राउंड फायरिंग की और फायरिंग कर धमात रास्ते की ओर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।