UP: एक ही युवक से दो युवतियां कर रही थीं प्यार, विवाद के बाद एक-दूसरे का हाथ पकड़ गंडक नहर में लगाई छलांग
मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का है। यहां सेवरही के बनरहां रेगुलेटर के पास दो युवतियों ने छलांग लगा दी। दोनों युवतियां गांव के एक ही युवक से प्रेम करती थीं। इस बात की भनक दोनों को नहीं थी। जब जानकारी हुई तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद युवक को बुलाकर दोनों ने विवाद किया। जिसके बाद घर जाकर उसने जहर खा लिया।
कुशीनगर, जागरण संवाददाता। सेवरही के बनरहां रेगुलेटर के समीप एक-दूसरे का हाथ पकड़ दो युवतियां गंडक नहर में छलांग लगा दीं। खेत में चारा काट रही महिलाओं के शोर मचाने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस-प्रशासनिक टीम आपदा मित्र व गोताखारों की मदद से युवतियों की तलाश में जुट गई। देर शाम तक युवतियों का पता नहीं चल सका। घटनास्थल पर मिले चप्पल व दुपट्टा के आधार पर युवतियों की पहचान तरयासुजान के जमसेड़िया निवासी के रूप में हुई। दोनों शनिवार से लापता थीं।
गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी पुलिस
स्वजन की सूचना पर रविवार को गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। दोपहर एक बजे बनरहा रेगुलेटर से सटे रकबा दुलमापट्टी के टोला भगवानपुर के समीप कुछ महिलाएं खेत में चारा काट रही थीं। इस बीच तमकुहीराज की तरफ से पैदल आईं दो युवतियां एक-दूसरे का हाथ पकड़ पुल से गंडक नहर में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में पुलिस, राजस्व टीम व दमकलकर्मी आ गए।
इसे भी पढ़ें, गोरखपुर Police के हत्थे चढ़े सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख ठगने वाले जालसाज, तीन आरोपितों की चल रही तलाश
एसडीएम तमकुहीराज विकास चंद ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुल पर मिले चप्पल व दुपट्टे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इधर, मामले की जानकारी पर तरयासुजान के जमसेड़िया की लापता युवतियों के स्वजन भगवानपुर पहुंच कर चप्पल व दुपट्टे से युवतियों की पहचान की। प्रभारी निरीक्षक सेवरही हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि युवतियों की तलाश चल रही है।
युवक के जहर खाने की जानकारी के बाद लापता हुई थीं युवतियां
चर्चा है कि दोनों युवतियों का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। मगर युवतियां आपस में इससे अनजान थीं। शनिवार को दोनों को जब इसकी जानकारी हुई तो दोनों का आपस में झगड़ा हुआ। फिर दोनों ने फोन कर युवक को गांव के बाहर बुलाया। कहासुनी के बाद घर गए युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद स्वजन उसे फाजिलनगर फिर गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, वहां उसका उपचार चल रहा है। युवक के जहर खाने की सूचना आम होने के कुछ समय बाद युवतियां अपने-अपने घर से लापता हो गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।