Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC topper Shruti Sharma: यूपीएससी टापर श्रुति शर्मा की कामयाबी पर बिजनौर-दिल्ली में झूमे स्‍वजन, देखें तस्‍वीरें

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 09:25 PM (IST)

    UPSC Results 2021 संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बास्‍टा निवासी श्रुति शर्मा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है। इससे उनके गांव और दिल्‍ली स्‍थित आवास पर खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    यूपीएससी टापर श्रुति शर्मा की कामयाबी पर बिजनौर से दिल्ली तक जश्‍न

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। UPSC CSE 2021 Final Result श्रुति शर्मा के यूपीएससी टापर बनने की खबर से एक ओर उनके दिल्‍ली के ईस्ट आफ कैलाश स्‍थित आवास पर उनके स्‍वजन की खुशी का ठिकाना रहीं रहा, वहीं उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर जिले के पुश्तैनी गांव बास्टा में रह रहे परिवार के सदस्‍य और ग्रामीण खुशी से झूम उठे। दिल्‍ली में बुजुर्गों ने उन्‍हें आशीर्वाद दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के सदस्यों के साथ-साथ गांव के लोगों ने खुशी का इजहार किया और बेटी के अफसर बनने पर खुद को गौरवान्वित महसूस किया। श्रुति की माता रचना शर्मा गृहणी हैं। उन्होंने हमेशा उन्‍हें आगे बढ़ने की राह दिखाई।

    गांव में श्रुति शर्मा के रिश्ते के भाई विनय कुमार शर्मा, गौरव शर्मा ने ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कहा कि गांव की बेटी ने देश में परिवार, गांव व जिले का नाम रोशन किया है। विशेषकर युवा वर्ग को नया संदेश दिया है।

    वहीं, ग्राम प्रधान असलम कुरैशी, फिरोज आलम बबलू, शिवकुमार, अमित शर्मा, आरिफ हुसैन, शेर अली व राहुल गौतम आदि ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

    पुश्तैनी मकान से जुड़ी हैं यादें

    गांव बास्टा में श्रुति शर्मा का पुश्तैनी मकान है। यहां उनके दादा डा. देवेंद्र शर्मा की यादें जुड़ी हैं। ग्रामीणों के अनुसार डा. देवेंद्र शर्मा बहुत ही सामाजिक व्यक्ति थे। उनका पूरा परिवार शिक्षित रहा है। श्रुति के पिता सुनील दत्त काफी समय पूर्व दिल्ली चले गए तो उनके ताऊ डा. वाईडी शर्मा चांदपुर में रहने लगे। डा. देवेंद्र के निधन के बाद इस मकान पर कोई नहीं रहता। जब भी श्रुति और उनके स्‍वजन यहां आते हैं तो यहां रूकते हैं। श्रुति शर्मा के पिता सुनील शर्मा गांव बास्टा में बाल ज्ञान निकेतन के नाम से इंटर कालेज चलाते हैं।

    एसडीएम चांदपुर ने श्रुति शर्मा के ताऊ व ताई को दी बधाई 

    चांदपुर में श्रुति शर्मा के ताऊ डा. वाईडी शर्मा व ताई सीमा शर्मा को एसडीएम हिमांशु वर्मा ने बधाई दी। उधर श्रुति शर्मा ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और अन्य कई छोटी-छोटी चीजें यहां से जुड़ी हुई हैं, ऐसे में वह उत्तर प्रदेश कैडर चुनना पसंद करेंगीं। उनकी इस इच्‍छा पर गांव वालों ने खुशी का इजहार किया। 

    यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं यूपीएससी टापर श्रुति शर्मा, बिजनौर-दिल्‍ली से क्‍या है नाता ? पढ़ें परिवार की डिटेल