Meerut News: महिला दारोगा ने नाबालिग से कराई घर की सफाई, जेवर चोरी होने पर फट्टों से पिटाई, रोती हुई आई थाने
Meerut News In Hindi ट्यूशन की फीस भरने के लिए बालिका महिला दारोगा के घर करती थी साफ-सफाई। मकान मालिक के घर सफाई करने आती थी वहीं से महिला दारोगा ने भी पकड़ा था। महिला दारोगा का कहना है कि गुंजन कौशिक के घर पर काम करने वाली बालिका से घर की साफ सफाई कराती थी। उसकी एवेज में बालिका को कभी 50 तो कभी सौ रुपये दिए जाते थे।

जागरण संवाददाता, किठौर-मेरठ। बाल श्रम कानून के तहत बाल मजदूरी कराने ऐसा मामला सामने आया हैं, जिसने पुलिस महकमे को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। किठौर में तैनात महिला दारोगा ने बालिका से घर की साफ-सफाई कराई। डेढ़ लाख कीमत की ज्वेलरी चोरी होने पर बालिका पर इसका आरोप लगाकर फट्टों से पिटाई कर दी गई। बालिका ने थाने पहुंचकर हाथों पर पिटाई के निशान दिखाते हुए महिला दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एक घर में काम करती थी लड़की
कस्बे के रहने वाले युवक की 13 साल की बेटी मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित गुंजन कौशिक के घर पर काम करती थी। काम करने में मिलने वाली रकम से ट्यूशन की फीस जमा करती थी। ट्यूशन भी बालिका गुंजन कौशिक के घर पर भी पढ़ती थी। गुंजन कौशिक के एक मकान में बतौर किराएदार महिला दारोगा पदमावती सिंह रहती हैं। महिला दारोगा बालिका को कुछ रुपये दे देती थी।
डेढ़ लाख की ज्वेलरी चोरी होने का आरोप
पंद्रह दिन पहले महिला दारोगा के घर से डेढ़ लाख कीमत की ज्वेलरी चोरी हो गई। दारोगा का आरोप है कि गुंजन कौशिक के कहने पर बालिका ने ज्वेलरी चोरी की है। आरोप है कि महिला दारोगा ने बालिका से घर के अंदर पूछताछ करने के दौरान फट्टो से पिटाई कर दी। बालिका के हाथों पर फट्टे के निशान बने हुए है और सूजन भी आई है।
थाने पहुंची बालिका
दर्द से करहाती हुई बालिका दोपहर को अपनी मां के साथ थाने पहुंच गई। उसने व उसकी मां ने सीओ किठौर रुपाली राय को गिड़गिड़ाते हुए आपबीती सुनाई। हाथों पर चोट के निशान दिखाए पर सीओ ने बालिका की शिकायत को दरकिनार कर दिया और थाने से चली गई। सीओ का कहना है कि बालिका व उसकी मांग मिली थी पर मारपीट जैसी कोई बात उन्होंने नही की।
बालिका मकान स्वामी गुंजन कौशिक के घर पर काम करती है। मेरी तबीयत खराब होने पर बालिका से साफ सफाई कराती थी। उसकी एवेज में बालिका को 50 से सौ रुपये तक दिए जाते है। मुझे शक है कि बालिका ने गुंजन कौशिक के कहने पर ज्वेलरी चोरी की है। पूछताछ करते समय उसे धमकाया जरूर गया है। मेरे द्वारा बालिका की पिटाई नहीं की गई। ना ही बालिका हमारे घर पर काम करती है। पदमावती सिंह, महिला दारोगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।