Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Nep, Asia Cup: ‘हिटमैन’ के सामने युवा रोहित की टीम हुई धराशायी, टीम इंडिया ने कटाया सुपर-4 का टिकट

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 11:37 PM (IST)

    एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत का सामना नेपाल से हुआ। इस मैच को भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत लिया और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर 4 में एंट्री की। पल्लेकले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 230 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम की पारी के दौरान बारिश ने दस्तक दिया और मैच को रोकना पड़ा।

    Hero Image
    IND vs NEP: भारतीय टीम ने सुपर-4 का कटाया टिकट

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत का सामना नेपाल से हुआ। इस मैच को भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत लिया और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर 4 में जगह बना ली है। पल्लेकले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 230 रन का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भारतीय टीम की पारी के दूसरे ओवर के दौरान बारिश ने दस्तक दिया और मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद ओवर्स में कटौती हुई और मैच 23 ओवर्स का खेलने का फैसला किया गया। भारतीय टीम को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला, जिसे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हासिल कर लिया।

    IND vs NEP: भारतीय टीम ने सुपर-4 का कटाया टिकट

    दरअसल, पल्लेकले में भारतीय टीम (Ind vs Nep) की पारी के शुरुआती 2 ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। बारिश के रुकने के बाद मैच 23 ओवर्स का खेलने का फैसला हुआ। भारत को 145 रन का टारगेट मिला, जिसे कप्तान रोहित और गिल ने हासिल किया। टीम इंडिया ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है। वहीं, नेपाल टीम का सफर खत्म हो गया।

    रोहित शर्मा ने (74) और गिल ने (67) नाबाद रन बनाए और टीम को 10 विकेट से मैच जिताया।

    Ind vs Nep: नेपाल ने बनाए थे 230 रन

    नेपाल टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन का टारगेट दिया था। नेपाल टीम की तरफ से आसिफ शेख ने 58 रन की पारी खेली। उन्हें मैच के दौरान कई जीवनदान मिले। उनके अलावा सोमपाल कामी ने 48 रन अहम पारी खेली थी। भारतीय फील्डर्स ने मैच में कई अहम कैच छोड़े थे। श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने तीन आसान कैच छोड़े।

    इसका फायदा कुशल और आसिफ ने अच्छे से उठाया और 65 रन जोड़े। इन दोनों की साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने कुशल को ईशान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सोमपाल ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की और शानदार शॉट्स जड़े। सोमपाल ने 56 गेदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए।

    Ind vs Nep: रवींद्र जडेजा- मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए

    भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाकर नेपाल टीम को 230 रन पर ढेर किया। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी के हाथों 1-1 सफलता मिली।