Kanwar Yatra 2025 : पहला बैरियर पार नहीं कर पाएगी मानक से ऊंची कांवड़, मेरठ में बोले मुख्य सचिव मनोज कुमार
Meerut News कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मेरठ में हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कहा कि इस बार मानक से ऊंची कांवड़ लाने वालों को पहले बैरियर पर ही रोक दिया जाएगा। कांवड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट निर्धारित की गई है। डीजे और डाक कांवड़ के कंपटीशन पर भी रोक लगाने की तैयारी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मंगलवार को कांवड़ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के साथ-साथ मेरठ, आगरा और बरेली जोन के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अन्य तीनों प्रदेशों के अधिकारी आनलाइन जुड़े थे।
कावड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट, चौड़ाई 12 फीट निर्धारित
मेरठ के कमिश्नरी सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कहा कि अत्यधिक ऊंचाई और अत्यधिक साउंड वाले डीजे की कांवड़ इस बार नहीं चलने दी जाएगी। कावड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट निर्धारित की गई है।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार मानक के विपरीत तैयार की गई कांवड़ को पहले बैरियर पर ही रोक लिया जाएगा। वे इससे आगे नहीं बढ़ पाएंगी। ऐसे लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ यात्रियों का रास्ता साफ सुथरा और सुरक्षित हो, पीने का पानी और भोजन शुद्ध हो इसके लिए प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
प्रत्येक ढाबे पर उपलब्ध कराया जाएगा क्यूआर कोड
नाम बदलकर होटल ढाबे खोलने वाले लोगो की पहचान और शुद्ध खाना न देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का जिम्मा खाद्य सुरक्षा विभाग को सौपा गया है। बताया कि प्रत्येक ढाबे पर क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे स्कैन करके कावड़ यात्री ढाबे रेस्टोरेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओं की भी समीक्षा की गई है जिसमें सामने आया है कि बिजली की लाइनें और आग घटनाओं के कारण बनते हैं। बिजली की लाइन ढीली और जर्जर ना हो। ट्रांसफार्मर जाल के भीतर सुरक्षित रहे। बिजली के खंभों पर प्लास्टिक की पॉलिथीन लगाकर उन्हें सुरक्षित किया जाए। बिजली अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं।
प्रत्येक किलोमीटर पर एक दारोगा व कांस्टेबल लगाकर बीट निर्धारित
उन्होंने कहा कि प्रत्येक किलोमीटर पर एक दारोगा कांस्टेबल लगाकर बीट निर्धारित की गई है। इन सभी की जिम्मेदारी होगी कि कांवड़ यात्रा सुरक्षित तरीके से चले। कोई कांवड़ खंडित ना हो।
यह विशेष ध्यान रहेगा यदि किसी वजह से कावड़ खंडित हो भी जाती है तो ऐसे कावड़ यात्री को तत्काल हरिद्वार से जल मंगा कर दिया जाएगा और उसकी कावड़ यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की रेल की छत पर कोई कावड़िया यात्रा न करें इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस बार नहीं होने देंगे डीजे और डाक कांवड़ का कंपीटीशन
मेरठ: पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांवड़ की ऊंचाई और डीजे की नियंत्रित आवाज के आदेश का पालन करना इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए उत्तराखंड प्रशासन और पुलिस की मदद से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मानकों का उल्लंघन करने वाली कांवड़ पहले बैरियर भी पर नहीं कर पाएगी।
डीजे और डाक कावड़ के बीच होने वाला कंपटीशन भी कावड़ यात्रा में बाधा पैदा करता है। ऐसे 15 लोगों को चिन्हित किया गया है। ऐसे लोगों को जागरूक किया जाएगा। बताया जाएगा की यह प्रतिस्पर्धा की यात्रा नहीं बल्कि भक्ति की भावना का माध्यम है। फिर भी न मानने वालों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- मेरठ पहुंचे श्रीलंका के अधिकारी, कांवड़ यात्रा प्रबंधन की जानकारी पाकर बोले...India is Great
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कांवड़ पर थूकने की घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।