UP Election Results: बागपत की बड़ौत विधानसभा से एक बार फिर भाजपा के कृष्णपाल मलिक विजयी
UP Assembly Election Result 2022 कांटे के मुकाबले में बड़ौत विधानसभा से कृष्णपाल मलिक विजयी। रालोद प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर को देखना पड़ा हार का मुंह मायूसी लगी हाथ। कृष्णपाल मलिक का चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक क्षेत्र में आए थे।

बागपत, जागरण संवाददाता। बड़ौत विधानसभा में कांटे के मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल मलिक विजयी हो गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रालोद प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर को पराजित किया है। यानी लोगों ने एक बार फिर कृष्णपाल मलिक पर भरोसा जताते हुए उन्हें पांच साल के लिए काम करने का अवसर दे दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कृष्णपाल मलिक ने रालोद के प्रत्याशी को पराजित किया था। जीत का पता चलते ही पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी का माहौल छा गया है।
भाजपा ने कृष्णपाल मलिक पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ौत विधानसभा सीट पर चुनाव के मैदान में उतारा था हालांकि चुनाव के शुरू में कई जगह से यह बात सामने आई थी कि कृष्णपाल मलिक पांच साल के कार्यकाल में कई गांव में नहीं गए हैं और न ही लोगों से मिले हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ और कृष्णपाल मलिक पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ क्षेत्र में निकले तो लोगों की नाराजगी दूर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने दमदारी के साथ चुनाव लड़ा था और क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का हवाला देकर वोट मांगे। रालोद कार्यकर्ताओं ने इंटरनेट मीडिया पर उनके बाहरी होने, विकास कार्य न कराने और लोगों से न मिलने के सवाल उठाए, लेकिन यह बात ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी थी। हालांकि चुनाव में उनका सीधा मुकाबला रालोद प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर से बना रहा। चुनाव के बाद तक कोई भी यह तय नहीं कर पा रहा था कि चुनाव में विजय किसे मिलेगी? लेकिन कृष्णपाल मलिक की जीत ने यह बता दिया कि वर्ष 2017 की तरह एक बार फिर लोगों ने उन्हें पांच साल तक काम करने का मौका दे दिया है। उनके आवास पर भी मिठाइयां बांटी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किया था प्रचार
कृष्णपाल मलिक का चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक क्षेत्र में आए थे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव बड़ौत शहर में आए थे। स्मृति ईरानी ने बड़ौत के व्यापारियों से दुकान पर जनसंपर्क कर वोट भी मांगे थे।
वर्ष 2017 के विधानसभा के चुनाव परिणाम
भाजपा के कृष्णपाल मलिक-79427
रालोद के चौधरी साहब सिंह-52941
सपा के शौकेंद्र तोमर-28376
यह भी पढ़ें: Hastinapur Excavation: हस्तिनापुर में बाबा हरिदास कुटी के पास मिले प्राचीन सिक्के
यह भी पढ़ें: पंचायत में बोले संगीत सोम, बराबर चलेगा बाबा का बुलडोजर और संगीत का डंडा
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: जिन गांवों में आंदोलन ने पकड़ा था जोर, वहां भी भाजपा को खूब मिले मत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।