Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam Tips: केम‍िस्‍ट्री में अच्‍छे मार्क्‍स चाह‍िए तो अपनाएं ये ट्र‍िक्‍स, मॉडल पेपर से जरूर करें तैयारी

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 08:16 PM (IST)

    रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा की तैयारी के लिए अभी परीक्षार्थियों के पास एक माह से अधिक का समय है। जिसमें वे बेहतर तैयारी करके अच्छे अंक ला सकते हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए रसायन विज्ञान विषय का मॉडल पेपर प्रकाशित किया जा रहा है। माॅडल पेपर उसके उत्तर एवं टिप्स दैनिक जागरण की वेबसाइट www.jagran.com पर भी अपलोड किए गए हैं।

    Hero Image
    UP Board Exam Tips: केम‍िस्‍ट्री परीक्षा की ऐसे करें तैयारी।

     जागरण संवाददाता, मेरठ। UP Board की वर्ष-2025 की इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा आठ मार्च को होगी। रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा की तैयारी के लिए अभी परीक्षार्थियों के पास एक माह से अधिक का समय है। जिसमें वे बेहतर तैयारी करके अच्छे अंक ला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए रसायन विज्ञान विषय का मॉडल पेपर प्रकाशित किया जा रहा है। मॉडल पेपर के साथ ही दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके परीक्षार्थी मॉडल पेपर के साथ उत्तर भी देख सकते हैं।

    मॉडल पेपर देखने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें।

    मॉडल पेपर का हल नीचे द‍िया गया है-

    विषय स्कोरिंग है केम‍िस्‍ट्री

    रसायन विज्ञान विषय की बेहतर तैयारी के लिए पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज बेगमलपुल रोड मेरठ की प्रवक्ता विद्योत्तमा मिश्रा परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दे रही हैं। उनका कहना है कि रसायन विज्ञान विषय स्कोरिंग है। उसमें जरा सी सावधानी एवं अच्छी तैयारी से शत-प्रतिशत अंक भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

    शत-प्रतिशत अंक के लिए तैयारी करें परीक्षार्थी

    उनका कहना है कि समीकरण को सूत्रों के रूप में ही याद करें, यौगिकों के नाम सूत्र के नीचे लिख लें। रसायन विज्ञान का प्रश्नपत्र अकार्बनिक रसायन 15 अंक, कार्बनिक रसायन 35 अंक और भौतिक रसायन 20 अंक के प्रश्नों को समाहित करता है।इसलिए परीक्षार्थी अपनी अधिक समझ वाले भाग पर अधिक फोकस कर शत-प्रतिशत अंक के लिए तैयारी करें।

    समीकरण को सूत्रों के रूप में करें याद

    उन्‍होंने कहा क‍ि कार्बनिक रसायन में महत्वपूर्ण अभिक्रियाओं की अध्यायवार सूची बनाएं। अंतिम समय में तैयारी के लिए एक ही जगह लिखें। समीकरण को सूत्रों के रूप में ही याद करें। साथ ही महत्वपूर्ण यौगिकों के नाम सूत्र के नीचे लिख लें। आंकिक प्रश्नों के सूत्र तथा मात्रक अवश्य लिखें।

    प्रश्न संख्या छह या सात में या विकल्प द्वारा च्वॉइस होती है, जिस भाग को हल करें उसके सभी प्रश्न हल करें। अंत: परिवर्तनों को फ्लो चार्ट से याद करें। यथा स्थान उत्प्रेरक, ताप व दाब आदि दशाओं को अवश्य लिखें। उत्तर से संबंधित चित्र यदि आवश्यक हो। वह अवश्य बनाएं।

    बहुविकल्पीय प्रश्नों को एलिमिनेशन मैथड से चुनें

    सही विकल्प पर दुविधा होने पर बहुविकल्पीय प्रश्नों को एलिमिनेशन मैथड से चुनें। साथ ही 10 मिनट से अधिक समय न दें।सरल तथा अच्छी प्रकार तैयार प्रश्नों को पहले हल कर लें। आंकिक प्रश्नों के लिए विलयन, रासायनिक बल गतिकी अध्यायों पर ज्यादा फोकस करें। प्रथम कोटि अभिक्रिया की व्युत्पत्ति तथा आंकिक प्रश्न, एल्कोहल, ऐमीन के प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक प्रकार में अंतर, डी और एफ ब्लाक तत्वों के सामान्य लक्षण, उप सह संयोजक, यौगिकों का वीबीटी सिद्धांत और आइयूपीएसी नामकरण जैसे टापिक्स की प्राय: पुनरावृत्ति होती है। इसलिए इन पर अधिक ध्यान दें।

    जैव अणु अध्याय से सैद्धांतिक प्रश्न अवश्य आएंगे

    जैव अणु अध्याय से सैद्धांतिक प्रश्न अवश्य आते हैं। यह काफी स्काेरिंग भी है। इसमें कार्बोहाइड्रेटस का वर्गीकरण, ग्लूकोस फ्रक्टोस के गुण, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन का विकृतिकरण, विटामिन्स के नाम स्रोत रोग आदि टापिक्स महत्वपूर्ण हैं।

    पुराने प्रश्नपत्रों का अभ्यास जरूर करें

    रसायन विज्ञान की अच्छी तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्रों का खूब अभ्यास करें। इसके लिए समय प्रबंधन भी जरूर करें। नेम रिएक्शन को अलग-अलग रंग के पेन से लिखकर याद करें। जिससे वे परीक्षा कक्ष में आसानी से याद आ जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: रसायन विज्ञान के पेपर में रासायनिक अभिक्रिया पर जरूर दें ध्यान, इन टिप्स की मदद से आसानी से हल करें पेपर

    यह भी पढ़ें: UP Board Exam Tips: पढ़िए- शिक्षक का मंत्र, बोर्ड परीक्षा में कैसे पाएं रसायन विज्ञान में अधिक अंक